Uttarakhand marriage kashipur news: घर से 15 हजार रुपए लेकर शेरवानी खरीदने बाजार गया था दूल्हा, उसके बाद से नहीं हैं कोई खबर, दोनों पक्षों में मचा हड़कंप…
Uttarakhand marriage kashipur news
राज्य के उधमसिंह नगर जिले से एक हैरतअंगेज खबर सामने आ रही है जहां शादी के दिन दूल्हे के एकाएक लापता हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है। बताया गया है कि दूल्हा बरात जाने से ठीक पहले शेरवानी खरीदने के लिए बाजार गया था परंतु उसके बाद वह लौटकर घर ही नहीं आया। काफी देर तक बराती और दूल्हे के परिजन उसका इंतजार करते रहे परंतु फिर भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने सभी रिश्तेदारों, दोस्तों तथा चित परिचितों से पूछताछ की, परंतु फिर भी उसका कोई पता नहीं चल पाया। जिस पर दूल्हे के पिता ने पुलिस की शरण ली। पिता की ओर से तहरीर मिलने के बाद अब पुलिस ने भी लापता दूल्हे की खोजबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में हैरतअंगेज घटना, मेहंदी रस्म के बाद दुल्हन हुई लापता, आज आनी थी बरात
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर तहसील क्षेत्र की विजय नगर नई बस्ती के रहने वाले एक युवक की शादी शनिवार को होनी थी। बताया गया है कि उसकी बरात रामनगर जानी थी। शादी की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थी। इसी बीच बरात जाने से कुछ देर पहले ही युवक अपने लिए शेरवानी खरीदने की बात कहकर घरवालों से 15 हजार रुपये लेकर बाजार की ओर चला गया लेकिन पूरा दिन बीत जाने के बाद भी वह लौटकर नहीं घर आया। सजे-धजे बराती पहले तो काफी देर तक उसका इंतजार करते रहे फिर उन्होंने युवक के परिजनों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू कर दी। दूल्हे के एकाएक लापता होने की खबर जैसे ही दुल्हन पक्ष को लगी तो वहां भी हड़कंप मच गया और दोनों पक्षों की ओर से फोन घुमाकर दूल्हे की जानकारी लेने का सिलसिला शुरू हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो उसके पिता ने दूल्हे की गुमशुदगी काशीपुर कोतवाली में दर्ज कराई लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अजीबोगरीब मामला आया सामने, शादी के दिन ही दूल्हा हुआ गायब, मचा हड़कंप