Guldar Attack in Gangolihat: काफी खोजबीन के बाद लहुलुहान अवस्था में मिला मासूम, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, परिवार में मचा कोहराम, क्षेत्र में दहशत व्याप्त….
Guldar Attack in Gangolihat
उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का खौफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन वन्य जीवों द्वारा ग्रामीणों पर हमला करने की दुखद खबरें सुनने को मिल रही है, जिसमें न जाने कितने ही मासूमों को भी अपनी जान गंवानी पड़ रही है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज फिर राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से सामने आ रही है जहां गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र में एक आदमखोर गुलदार ने 2 वर्ष के मासूम बच्चे को उस वक्त अपना निवाला बना लिया जब वह अपने आंगन में खेल रहा था। इस दुखद घटना से जहां मृतक मासूम बच्चे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक के साथ ही दहशत व्याप्त है। दहशतज़दा ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगाने या गुलदार को मारने की मांग की है।
(Guldar Attack in Gangolihat)
यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग: घर के आंगन में खेल रही बच्ची को खूंखार गुलदार ने बनाया अपना निवाला….
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र के कोठेरा गांव का है। जहां रूद्रपुर निवासी नेत्रपाल का दो वर्षीय बेटा अंशु बीते डेढ़ साल से अपनी मां के साथ उसके मायके में रह रहा था। बताया गया है कि अंशु के पिता हरिद्वार में नौकरी करते हैं। जिसके कारण उसकी मां अंशु को लेकर अपने मायके में रह रही थी। ग्रामीणों के मुताबिक बीते सोमवार शाम को अंशु जब रोज की तरह अपने आंगन में खेल रहा था तो उसी दौरान एक आदमखोर गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे अपने जबड़ों में दबाकर जंगल की ओर भाग गया। जब वह आसपास कहीं नजर नहीं आया तो परिजन उसे ढूंढने लगे इसी दौरान आंगन में खून नजर आया। जिस पर ग्रामीणों ने खून के धब्बों का पीछा किया तो वो जंगल की ओर जा रहे थे। खोजबीन करने पर घर से करीब आधे किलोमीटर की दूरी पर अंशु लहूलुहान हालत में मिला। जिस पर ग्रामीणों ने उसे तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया लेकिन तब तक अंशु जिंदगी और मौत की यह जंग हार चुका था और डॉक्टर मयंक पहावा ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Guldar Attack in Gangolihat)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में घर के आंगन में खेल रही मासूम बच्ची को उठा ले गया खूंखार गुलदार….