Guldar Attack Devprayag: क्रिकेट खेलकर घर लौट रहे 17 वर्षीय अनुराग चौहान को घात लगाए बैठे गुलदार ने उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में दहशत का माहौल….
Guldar Attack Devprayag: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुलदार का आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगा है यहां पर कभी दिन दहाड़े गुलदार लोगों की गाड़ियों पर हमला करता है तो कभी घर के आंगन से ही बच्चों को उठाकर अपना निवाला बना लेता है। ऐसी ही कुछ खबर टिहरी जिले के देवप्रयाग से सामने आ रही है जहां पर एक 17 वर्षीय किशोर पर घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर उसे मौत के घाट उतारा है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल: हल्द्वानी में 7 वर्षीय बच्चे को उठा ले गया गुलदार झाड़ियां में मिला शव
Tehri Garhwal guldar attack बता दें बीते गुरुवार की देर शाम करीब 7 बजे टिहरी जिले के देवप्रयाग तहसील क्षेत्र के स्टांप विक्रेता बलवंत सिंह चौहान का 17 वर्षीय पुत्र अनुराग चौहान डिग्री कॉलेज से क्रिकेट खेल कर घर लौट रहा था तभी अचानक से रास्ते में घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे उठाकर अपने साथ ले जाने लगा लेकिन जैसे ही प्रत्यक्षदर्शियों ने यह घटना देखी तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया लेकिन तब भी गुलदार ने उसे नहीं छोड़ा। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और वन पुलिस की टीम को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के लोग स्थानीय नागरिकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गुलदार द्वारा उठाए गए किशोर की खोजबीन शुरू की गई कई घंटे गुजर जाने के बाद भी अनुराग का कुछ पता नहीं चला। इसके पश्चात देर रात करीब 10:30 बजे वन विभाग तथा पुलिस की टीम को अनुराग का शव क्षत-विक्षत परिस्थितियों में बरामद हुआ। अनुराग की मौत के बाद शिक्षा विभाग में कार्यरत उनकी माँ का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल: मां की गोद से झपट्टकर गुलदार ने बनाया बच्ची को अपना निवाला क्षेत्र में हड़कंप…