Uttarakashi Guldar attack: अपने खेत में घास काटने गई थी महिला, एकाएक हो गई यह दुखद घटना, परिवार में मचा कोहराम, मृतका थी एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री…
उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसका अंदाजा आए दिन सुनाई देने वाली जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद खबरों से आसानी से लगाया जा सकता है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के बड़ीमणि गांव में एक आदमखोर गुलदार ने खेत में घास काटने गई महिला को अपना निवाला बना लिया। इस दुखद खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत व्याप्त है। दहशतज़दा ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
(Uttarakashi Guldar attack)
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ तहसील क्षेत्र के बड़ीमणि गांव निवासी सुंदरलाल की पत्नी सुनीता देवी, रोज की तरह बीते शनिवार को शाम साढ़े पांच बजे के आसपास अपने खेत में घास काटने गई थी। इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए बैठे एक गुलदार ने उस पर एकाएक हमला कर दिया। बताया गया है कि इस दौरान सुनीता ने गुलदार के हमले का डटकर सामना किया और हाथ में मौजूद दरांती से वह गुलदार पर वार करने लगी परन्तु धीरे-धीरे वह गुलदार के आगे बेबस होने लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड दिया। दिन के उजाले में घटित हुई इस दुखद घटना से समूचे क्षेत्र में भर और दहशत का माहौल है। बताते चलें कि मृतका सुनीता एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री थी। घटना की सूचना मिलने पर देर रात मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Uttarakashi Guldar attack)