Haldwani roadways bus: 100 की स्पीड से चल रही थी बस, अचानक बेहोश हो गया ड्राइवर, सीआईएसफ के असिस्टेंट कमांडेंट ने देवदूत बनकर बचाई 55 यात्रियों की जान…
उत्तराखंड रोडवेज आए दिन अपने अजब गजब कारनामों के लिए हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रहता है । आज फिर उत्तराखंड रोडवेज की एक और खबर सामने आ रही है जहां हल्द्वानी से दिल्ली जा रही उत्तराखंड रोडवेज बस का चालक संदिग्ध हालात में बेहोश हो गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर दौड़ने लगी और बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। बता दें कि बस में लगभग 55 यात्री सवार थे। जिनमें सीआईएसफ के असिस्टेंट कमांडेंट भी शामिल थे। बस को अनियंत्रित होता देख उन्होंने तुरंत सूझबूझ से काम लेते हुए बस चालक को स्टेयरिंग से हटाकर खुद बस को संभालते हुए ब्रेक लगाकर सड़क किनारे रोक दिया। बस के रुकने के बाद बस में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली। वही बस में सवार यात्रियों का कहना है कि बस चालक तथा परिचालक दोनों ही नशे में थे।
(Haldwani roadways bus)
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम UTC की बस संख्या यूके-04-पीए-1928 हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई। बता दें कि बस में लगभग 55 यात्री सवार थे। यात्रियों का कहना है कि चालक ने बस को किसी दुकान के पास सामान लेने के लिए रोका जिसके बाद बस रुद्रपुर के लिए रवाना हो गई। जैसे ही बस टांडा जंगल के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर 100 की स्पीड में सड़क पर दौड़ने लगी जिससे बस सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यात्रियों ने देखा कि चालक स्टेरिंग पर ही बेहोश हो गया है। तभी बस में सवार असिस्टेंट कमांडेंट सीआइएसएफ सोनू शर्मा अपनी सीट से उठकर चालक की सीट तक पहुंचे और परिचालक तथा यात्रियों की मदद से चालक को उसकी सीट से उठाकर खुद सीट को संभाला। जिसके बाद उन्होंने ब्रेक लगाकर बस को टांडा जंगल के समीप सड़क किनारे रोक दिया। घटना की सूचना मिलते ही उत्तराखंड रोडवेज के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची । वही यात्रियों ने चालक तथा परिचालक का मेडिकल कराने की मांग की । पंतनगर थाना पुलिस द्वारा यात्रियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। रोडवेज की दूसरी बस से यात्रियों को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
(Haldwani roadways bus)