Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: ex Student union leader Nirmal Mehra of champawat died due to drowning in Ladhia river. Nirmal Mehra Champawat news

उत्तराखण्ड

चम्पावत

उत्तराखण्ड: हल्द्वानी से अपने पहाड़ जा रहे थे छात्रसंघ नेता निर्मल रास्ते में ऐसे खींच ले ग‌ई मौत

Nirmal Mehra Champawat news: गर्मी से निजात पाने को उतरे थे नदी में नहाने, लेकिन डूबने से हो गई मौत, परिवार में मचा कोहराम, पत्नी बेसुध….

राज्य के किसी ना किसी हिस्से से आए दिन युवाओं के नदी में डूबने से असमय काल का ग्रास बनने की दुखद खबरें सुनने को मिलती रहती है बावजूद इसके राज्य के युवा इन अप्रिय घटनाओं से कोई सीख ना लेकर बिना किसी सावधानी के नदी में नहाने के लिए उतरते रहते हैं। जिसका खामियाजा उनके परिजनों को आजीवन भुगतना पड़ता है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है जहां टनकपुर-चंपावत राजमार्ग में चल्थी के पास लधिया नदी में नहाते समय डूबने से चंपावत महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की मौत हो गई। इस घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Nirmal Mehra Champawat news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: भवाली से फिर उठी एक बार जस्टिस फॉर पवन रौतेला की मांग जानिए क्या है पूरा मामला

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से चंपावत जिले के मुडियानी गांव निवासी निर्मल मेहरा पुत्र दीवान सिंह मेहरा, अपनी पत्नी सोनम व दो पुत्रियों के साथ हल्द्वानी से टनकपुर के रास्ते अपने घर जा रहा थे। बताया गया है कि जैसे ही वे चल्थी के पास पहुंचे तो भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए निर्मल लधिया नदी में नहाने के लिए चले गए। इसी दौरान निर्मल नदी की तेज लहरों की चपेट में आकर डूब गया। जिससे वहां मौजूद उसकी पत्नी बेसुध हो गई। उसने चीख-पुकार मचाकर मदद की गुहार लगाई और फिर वह बेहोश हो गई। सोनम की चीख-पुकार सुनकर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना चल्थी पुलिस को दी। जिस पर घटनास्थल पर पहुंची चल्थी पुलिस ने निर्मल को तुरंत टनकपुर के उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। निर्मल पूर्व में राजकीय महाविद्यालय चंपावत के छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके थे। काफी मिलनसार एवं कुशल व्यक्तित्व के धनी निर्मल की असामयिक मौत की खबर से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
(Nirmal Mehra Champawat news)

यह भी पढ़ें- बागेश्वर: युवक की बर्थडे के दिन दोस्त के साथ नदी में डूबने से मौत परिजनों में मचा कोहराम

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top