Haldwani DPS Bus Accident: हल्द्वानी में बच्चों की स्कूल बस सड़क से नीचे पलटी
Haldwani DPS Bus Accident: सड़क से नीचे पलटी बच्चों की स्कूल बस तोड़ने पड़े शीशे
आज उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जहां बच्चों की स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क से सीधे नीचे पलट गई देखते ही देखते बच्चों और स्कूल स्टाफ में चीख-पुकार मच गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह (DPS) दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस लालकुआं से बच्चों को लेकर हल्द्वानी जा रही थी। जैसे ही बस डिपो संख्या चार के सामने पहुंची तभी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। इस दौरान बस में चार बच्चे, स्कूल स्टाफ, आया और ड्राइवर सवार थे।(Haldwani DPS Bus Accident)
वो तो गनीमत रही बस मेें सवार किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई। बच्चों एवं अन्य स्टाफ को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बस में सावर बच्चों समेत स्टॉफ को शीशे तोड़कर बस से बाहर निकाला। जिसके बाद बच्चों को घर ले जाया गया। वही इस मामले में घटनास्थल पर पहुंचे लोगों का आरोप है कि ड्राइवर नशे में था इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बता दे कि घटना के बाद से बच्चों के परिजनों में बेहद भय का माहौल है। आपको बता दें कि बीते रोज हल्द्वानी में एक स्कूल बस डिवाइडर से टकरा गई थी इस तरह स्कूल बसों का लगातार दुर्घटनाग्रस्त होना परिजनों के लिए बेहद चिंता का विषय है।
