Kathgodam Nainital Road: एनएच कराएगा निर्माण, लोगों को मिलेगी जाम की समस्या से निजात, सफर होगा और भी अधिक सुगम…..
Kathgodam Nainital Road
देश प्रदेश के लोगों की पसंदीदा जगहों में शुमार नैनीताल का रूख करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक आने वाले दिनों में हल्द्वानी काठगोदाम से सरोवर नगरी नैनीताल का सफर और भी अधिक आसान होने जा रहा है। दरअसल काठगोदाम-नैनीताल सड़क का चारधाम मोटर मार्ग की तर्ज पर चौड़ीकरण कर टू लेन बनाया जाएगा, इससे जहां काठगोदाम से नैनीताल तक का सफर काफी सुगम हो जाएगा वहीं इस मोटर मार्ग पर आए दिन लगने वाले जाम के झाम से भी लोगों को निजात मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर बन रहा है 110 मीटर सिग्नेचर ब्रिज, यातायात होगा बेहद सुगम
Haldwani Nainital Road
बता दें कि काठगोदाम से नैनीताल 33 किमी की टू लेन सड़क का निर्माण कार्य एनएच द्वारा किया जाना है। इस संबंध में एनएच के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार पांडे ने बताया कि चार धाम के बाद नैनीताल जिले का यह पहला बड़ा प्रोजक्ट है जिसे एनएच बना रहा है। उन्होंने बताया कि 600 करोड़ लागत की इस योजना का आंगणन केंद्र सरकार को भेजा गया है। केंद्र से स्वीकृति मिल जाने के बाद वन भूमि हस्तांतरण और मुआवजा वितरण प्रक्रिया पूरी होगी। जिसके बाद अनुबंध गठित कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 33 किमी0 लंबे इस मोटर मार्ग की कुल चौड़ाई 12 मीटर रहेगी। जिसमें 10 मीटर पक्का और शेष दो मीटर नाली पटरी का निर्माण किया जाएगा। इतना ही नहीं सड़क के दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर के पक्के सोल्डर भी बनेंगे और दुर्घटना से बचने के लिए क्रेश बैरियर बनाने के साथ ही साइनेज बोर्ड, सफेद पट्टी भी लगाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- Good News: काठगोदाम से सीधे प्रयागराज के लिए चलेगी ट्रेन रेलवे बोर्ड को भेजा पत्र