Haldwani Traffic Divert Today: धनतेरस दिवाली पर्व के चलते हल्द्वानी में 10 से 12 नवंबर तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट
Haldwani Traffic Divert Today: धनतेरस दीवाली पर बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। बड़े बड़े शहरों की सड़कों को जाम की समस्या से बचाने के लिए यातायात पुलिस ने दीवाली के लिए नया ट्रेफिक रूट प्लान जारी किया है। इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर हल्द्वानी से सामने आ रही है। जी हां… यदि आप भी धनतेरस से दीवाली तक हल्द्वानी की सड़कों पर अपने वाहन लेकर निकलने की सोच रहे हैं तो यह बड़ी खबर आपके लिए ही है। दरअसल दीपावली पर्व के मद्देनजर हल्द्वानी पुलिस ने भी नया ट्रैफिक रूट डायवर्सन प्लान जारी कर दिया है। जो आज यानी 10 नंवबर 2023 धनतेरस से 12 नवंबर 2023 यानी दीवाली के दिन तक प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक लागू रहेगा। आइए जानते हैं ट्रेफिक पुलिस द्वारा जारी नए यातायात प्लान के बारे में:-
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: CM धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी से की टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध
1. रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे़ वाहन, टीपी नगर तिराहे से डायवर्ट होकर वाया तीनपानी गौला बाईपास तिराहे से गौला रोड होते हुए काठगोदाम से अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।
2. इसी तरह रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज /निजी/सिडकुल की बसें टीपी नगर तिराहे से होंडा शोरूम होते हुए तीनपानी गौला बाईपास तिराहे से गौला रोड होते हुए काठगोदाम से अपने गंतव्य की ओर जाएंगी ।
3. रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन आई0टी0आई0 तिराहा से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहे होते हुए पनचक्की तिराहा, हाईडिल तिराहा, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।
4. बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों एवं छोटे वाहनों, रोडवेज एवं सिडकुल की बसें तीनपानी गौला बाईपास तिराहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ों में इलेक्ट्रिक वाहनों से आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी इन शहरों में लगेंगे चार्जिंग स्टेशन
5. कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहन, रोडवेज एवं सिडकुल की बसें लालडॉट तिराहा से होते हुए पनचक्की से वाया हाईडिल/कॉलटैक्स तिराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगी।
6. कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को लालडॉट/मुखानी चौराहा/नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए नैनीताल रोड/पनचक्की तिराहा से कॉलटैक्स तिराहा/हाईडिल तिराहा होते हुए गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
7. किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन, दोपहिया वाहन, मंगल पडाव से सिन्धी चौराहे, सिटी चौराहे, कालाढूंगी चौराहे, ओके होटल चौराहे व ताज चौराहे से बाजार के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे एवं नैनीताल तिराहा से मंगलपडाव तक कोई भी वाहन प्रवेश नही करेंगें। कोई भी वाहन मंगलपडाव से नैनीताल कॉ0 तिराहे तक प्रवेश नहीं करेगा।
8. शहर के आन्तरिक मार्गों में आवागमन करने वाले शेष वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे/हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा/लालडॉट तिराहे की ओर, डिग्री कॉलेज ति0 से मुखानी की ओर, डिग्री कॉलेज ति0 से मुखानी की ओर, नैनीताल कॉ0 बैंक तिराहे से डायवर्ट कर जेल रोड ति0/मुखानी चौराहा कालाढूंगी रोड से आई0टी0आई0 ति0 रामपुर रोड की ओर भेजे जाएंगे।