बधाई: हल्द्वानी के हर्षित ने 10वीं की मेरिट सूची में पाया स्थान, पिता चलाते हैं परचून की दुकान
By
Uttarakhand board 10th result 2024: हर्षित ने बिना ट्यूशन के सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल किया मुकाम, मेरिट सूची में भी बनाई जगह…
Uttarakhand board 10th result 2024
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बीते दिनों घोषित हुए उत्तराखण्ड बोर्ड के परीक्षा परिणामों में ऐसे कई छात्र छात्राओं ने भी अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर अपने माता-पिता एवं गुरूजनों का नाम रोशन किया है जो बेहद सीमित संसाधनों वाले परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। आज हम आपको राज्य के एक ऐसे होनहार छात्र से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनके पिता तो परचून की दुकान चलाते हैं परंतु उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन के बलबूते उत्तराखण्ड बोर्ड की मेरिट सूची में जगह बनाई है। जी हां… हम बात कर रहे हैं राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के रहने वाले हर्षित केसरवानी की, जिन्होंने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 97.4 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण कर मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। हर्षित की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिता हैं सिक्योरिटी गार्ड बेटी कंचन जोशी कर गई 12वीं में उत्तराखंड टॉप हो रही वाह वाही
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल कर अपने परिजनों का मान बढ़ाने वाले हर्षित एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता राजकुमार केसरवानी जहां धान मिल रोड स्थित अलकनंदा कॉलोनी में परचून की दुकान चलाते हैं वहीं उनकी मां सुषमा देवी एक कुशल गृहणी हैं। सबसे खास बात तो यह है कि हर्षित ने यह सफलता बिना किसी ट्यूशन के सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल की है। शिशु भारती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौजाजाली के छात्र हर्षित वर्तमान में आनलाइन कोर्स के माध्यम से जेईई की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत में वह कहते हैं कि माता पिता ने कभी भी नंबरों को लेकर उस पर कोई दबाव नहीं बनाया। वह एडिटिंग व ग्राफिक डिजाइनिंग का भी शौक रखते हैं और खाली समय में हर्षित एडिटिंग व ग्राफिक डिजाइन तैयार करते हैं।