Hari Chand Assam Rifles: इनवेंटर सही करते समय हुआ दुखद हादसा, असम राइफल्स के जवान का आकस्मिक निधन, परिवार में मचा कोहराम…
राज्य के उधमसिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां छुट्टियों पर घर आए असम राइफल्स के जवान का करंट लगने से आकस्मिक निधन हो गया। जवान की पहचान हरी चंद के रूप में हुई है। बताया गया है कि जवान हरि चंद भारतीय सेना की 34 असम राइफल्स में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू में थी। जहां से वह वह रक्षाबंधन मनाने के लिए 10 अगस्त को छुट्टी लेकर घर आए थे। उन्हें 29 अगस्त को अपने तैनाती स्थल पर लौटना था परंतु इसी दौरान यह घटना हो गई। जवान के आकस्मिक निधन की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है।
(Hari Chand Assam Rifles)
यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरा सेना का वाहन, एक जवान शहीद
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील के चकरपुर क्षेत्र के बिल्हरी गांव निवासी हरी चंद पुत्र फिरता सिंह राणा 34 असम राइफल्स में हवलदार थे। इन दिनों वह छुट्टियों पर अपने घर आए हुए थे। बताया गया है कि बीते रोज इनवर्टर सही करते समय उन्हें करंट लग गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गए। इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिल रही जानकारी के मुताबिक हवलदार हरी सिंह अपने पीछे पत्नी राजेश्वरी देवी, पुत्री पिंकी एवं शिवानी तथा पुत्र अभय सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।
(Hari Chand Assam Rifles)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: दुखद खबर, ड्यूटी में तैनात गढ़वाल राइफल्स का जवान शहीद, दौड़ी शोक की लहर