उत्तराखण्ड में थम नहीं रहे पारिवारिक कलह के मामले, मारपीट के बाद पत्नी को करना पड़ा अस्पताल में भर्ती, लगातार बिगड़ रही है हालत…
राज्य में पारिवारिक कलह और घरेलू हिंसा के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आज फिर राज्य के बागेश्वर जिले से एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है जहां एक एक व्यक्ति ने दहेज के लिए अपनी पत्नी को बेरहमी से इतना पीट डाला कि उसे अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। परंतु विवाहिता के स्वजनों के पास उसे हायर सेंटर ले जाने के भी पैसे नहीं हैं। पीड़िता के मायके वालों की ओर से पुलिस को विवाहिता के पति, ससुर, सास और न के खिलाफ तहरीर सौंप दी गई है। जिस पर पुलिस ने इन सभी पर दहेज उत्पीड़न की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: महिला ने फंदे से लटकर दी अपनी जान , मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कठायतबाड़ा, दांगण निवासी चंचल सिंह पुत्र उत्तम सिंह की बेटी भावना का विवाह मार्च 2017 में उधमसिंह नगर जिले के जवाहर नगर शिव कालौनी निवासी गोपाल सिंह नगरकोटी पुत्र श्याम सिह नगरकोटी के साथ हुआ था। बताया गया है कि बीते दिनों गोपाल ने भावना को दहेज के लिए पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जिस पर वह बमुश्किल अपनी जान बचाकर मासूम बेटी के साथ मायके आ गई। परंतु चोट अधिक होने के कारण उसकी तबीयत लगातार बिगड़ने लगी। जिस पर परिजनों ने उसे बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों का कहना था कि भावना के सिर पर गंभीर चोट है। उसे लगातार उल्टी हो रही है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। परन्तु परिजनों के पास इतने पैसे भी नहीं है कि वह उसे अपना सेंटर ले जा रहे। अलबत्ता उन्होंने भावना के ससुरालियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है। जिसमें 15 लाख रुपए के लिए भावना के पति, ससुर, सास और नदन पर बेटी का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है।