Uttarakhand heli ambulance service: एम्स ऋषिकेश से होगा संचालन, 24 घंटे उपलब्ध रहेगी विशेषज्ञों की टीम, गोल्डन आवर के दौरान घायलों की जान बचाने में होगी मददगार…
राज्य की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को मरहम लगाने जा रही एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां… प्रदेश सरकार राज्य में चौबीस घंटे उपलब्ध रहने वाली हेली एंबुलेंस सेवा शुरू करने जा रही है। बताया गया है कि यह हेली एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश से शुरू होगी। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक एम्स-ऋषिकेश मार्च 2023 से देश की पहली 24×7 हेली-एम्बुलेंस सेवा चलाने जा रहा है। बता दें कि यह एम्बुलेंस सेवा एम्स- ऋषिकेश हेलीपैड से शुरू होगी और एम्स के कर्मचारियों द्वारा ही इसे नियंत्रित भी किया जाएगा। यह एंबुलेंस सेवा जहां पहाड़ के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगी वहीं इससे गंभीर रूप से घायल कई लोगों की जिंदगियों को भी बचाया जा सकेगा।
(Uttarakhand heli ambulance service)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अजब-गजब, दुल्हन ने हेलीकॉप्टर से मारी दूल्हे के घर एंट्री, लोग बोले वाह क्या बात है
बता दें कि खासतौर पर यह हेली एंबुलेंस सेवा प्राकृतिक आपदाओं और सड़क दुघर्टनाओं में काफी अहम साबित होगी। जहां समय पर उपचार ना मिल पाने के कारण इन हादसों में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है वहीं इस हेली एंबुलेंस सेवा के संचालन से ऐसे हादसों में होने वाली मौतों की संख्या में काफी कमी आ सकती है। बताया गया है कि इसके लिए पायलटों और तकनीकी विशेषज्ञों का प्रबंधन नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा किया जाएगा। जिससे गोल्डन ऑवर के दौरान मरीजों को बचाने के लिए यह हेली-एम्बुलेंस सेवा महत्वपूर्ण साबित हो सके। सबसे खास बात तो यह है कि यह देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा होगी।
(Uttarakhand heli ambulance service)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जोशीमठ में आने वाली है भारी आपदा, कई लोग हुए बेघर तेजी से धंस रही है जमीन