पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समाई जेसीबी, चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। दर्दनाक सड़क दुघर्टना की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां एक जेसीबी के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और उनकी आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में भयावह हादसा चलती बाईक के ऊपर आ गिरा चीड़ का पेड़
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चमोली जिले के बिरही निजमुला सड़क पर इन दिनों आपदा से क्षतिग्रस्त स्थानों पर सुधारीकरण का कार्य चल रहा था। जिस हेतु मोटर मार्ग पर ठेकेदार द्वारा एक जेसीबी लगाई गई थी। बताया गया है कि गुरुवार को सुधारीकरण का कार्य करते समय जेसीबी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई जिससे जेसीबी चालक सहित तीन लोग भी गहरी खाई में गिर गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड दिया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, कार गिरी खाई में, शिक्षक और ग्राम प्रहरी की मौत