Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: pine tree fall on bike in uttarakashi district

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

उत्तरकाशी

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: पहाड़ में भयावह हादसा चलती बाईक के ऊपर आ गिरा चीड़ का पेड़

पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, चलती बाइक पर गिरा चीड़ का पेड़, बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल..

राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। खासतौर पर इन दिनों पहाड़ी रूटों पर तो सफ़र जोखिम भरा ही हैं। आए दिन राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से सड़क दुघर्टनाएं की दुखद खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां पुरोला मोरी मोटर मार्ग पर चलती बाइक के ऊपर चीड़ का पेड़ गिर जाने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने गम्भीर रूप से घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी बाइक, व्यवसाई की मौके पर ही मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद पुत्र यशपाल आर्य अपनी बाइक से नैटवाड़ से देहरादून जा रहा था। बताया गया है कि जैसे ही उसकी बाइक मोरी-पुरोला मोटर मार्ग जरमोला के पास पहुंची तो एकाएक हुए भूस्खलन से मलवे के साथ ही एक चीड़ का पेड़ उसकी बाइक पर गिर गया। जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और अरविंद बाइक के साथ पेड़ के नीचे दब गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया एवं पेड़ को कटर से काटकर बाइक सवार अरविंद को बाहर निकाला। इस दौरान पुरोला मोरी मार्ग पर करीब दो घंटे तक यातायात बंद रहा। हादसे में अरविंद गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: चलती बोलेरो पर गिरा भारी भरकम बोल्डर, गाड़ी के उड़े परखच्चे देखें विडियो

लेख शेयर करे

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top