जोशीमठ: 4 हजार में किसका चूल्हा जलेगा साहब कहते ही फफक फफक कर रो पड़ी महिला
Published on
पाताल में समाने की कगार पर खड़े जोशीमठ की खौफनाक तस्वीरों ने जहां स्थानीय वाशिंदों की नींद उड़ाई हुई है वहीं अब शासन प्रशासन भी स्थानीय लोगों के विस्थापन प्रक्रिया को शुरू करने की दिशा में अपने कदम बढ़ा चुका है। बीते दिनों देहरादून सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा जोशीमठ में भू धंसाव के कारण विस्थापित परिवारों को मकान किराये के लिए 4 हजार रूपये प्रति माह की दर से 6 माह तक दिये जाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से राशि स्वीकृत की गई है। अर्थात विस्थापित परिवारों को आगामी छह माह तक 4000 रूपए प्रति परिवार की दर से मुआवजा मकान किराए के रूप में प्रतिमाह दिया जाएगा।
इस संबंध में आदेश भी जारी हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 4 हजार रुपए में किसका चूल्हा जलेगा साहब क्योंकि इसमें कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका जोशीमठ में अपना स्वरोजगार था अब घर तो छीन ही गया और साथ में रोजगार भी ऐसे में घर के साथ ही अब दो वक्त की रोटी का भी संकट खड़ा हो गया। सबसे खास बात तो यह कि इसमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके अपने जानवर भी हैं तो उनका कहना है कि हम तो चले जाएंगे लेकिन अपनी गाय भैंसों को कहा ले जाएंगे उनका क्या होगा।
आपको बता दें कि उत्तराखंड शासन द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि नगर पालिका क्षेत्र जोशीमठ के अंर्तगत विगत दिनों से हो रहे भूधसाव से प्रभावित ऐसे परिवार जिनके मकान क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण रहने योग्य नहीं है अथवा ऐसे परिवार जो बेघर हो गये हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर किराये के मकान में अस्थायी रूप से विस्थापित किया जाएगा। ऐसे परिवारों को मकान किराए के रूप में रूपए 4000 प्रति परिवार की दर से 6 माह के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹1.00 करोड़ (एक करोड मात्र ) की धनराशि स्वीकृत की जाती है। इसके लिए जिलाधिकारी चमोली को अधिकार दिए गए है कि उनके द्वारा पीड़ित परिवारों को किराए मद में उक्त धनराशि का भुगतान प्रतिमाह किया जाएगा। इस संबंध में सचिव आपदा प्रबंधन डॉ.रंजीत सिन्हा ने का कहना है कि नियमानुसार जिला प्रशासन ने भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 4 हजार रुपए में किसका चूल्हा जलेगा साहब क्योंकि इसमें कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका जोशीमठ में अपना स्वरोजगार था अब घर तो छीन ही गया और साथ में रोजगार भी ऐसे में घर के साथ ही अब दो वक्त की रोटी का भी संकट खड़ा हो गया
Ravidas Jayanti Uttarakhand public holiday : रविदास जयंती के अवसर पर उत्तराखंड शासन ने घोषित किया...
Nainital district school Holiday: राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के कारण आगामी 14 फरवरी को बंद...
Ghananand comedian latest news : उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घन्ना भाई ( घनानंद) ने...
Comedian Ghananand health update: प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद के बेटे ने मीडिया से बातचीत में बताया...
Bareilly sitarganj four lane highway : बरेली सितारगंज फोरलेन हाईवे पर नवाबगंज के बीच आवास योजना...
Rudraprayag marriage news today : चार नाबालिक लड़कियों को विवाह के मंडप में बैठाने की चल...