रोशन रतूड़ी के अथक प्रयासों से कमलेश का शव पहुंचा उत्तराखंड, ऋषिकेश में होगा अंतिम संस्कार
uttarakhand: कमलेश का शव कल देर रात पहुंचा था भारत, आज ऋषिकेश में होगा अंतिम संस्कार..
आखिरकार दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई फटकार और सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा सरकार के फैसले की आलोचना कर बनाया गया दबाव रंग लाया। जी हां.. राज्य के टिहरी गढ़वाल निवासी मृतक कमलेश भट्ट का शव उत्तराखण्ड पहुंच गया है जहां आज ऋषिकेश में गंगा नदी के पावन तट पर मृतक का अंतिम संस्कार होगा। दुबई में रहने वाले समाज सेवी रोशन रतूड़ी एवं उत्तराखण्ड के लोगों द्वारा सरकार पर बनाया गए अतिरिक्त दबाव के कारण सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा और कल देर रात मृतक कमलेश के शव सहित देश के तीन अन्य प्रवासी नागरिकों के शव दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उपस्थित अधिकारियों द्वारा इन सभी शवों को दुबई के विमान से प्राप्त किया गया। रात को ही अधिकारियों द्वारा सभी मृतकों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद मृतक कमलेश के परिजन उसके शव को लेकर दिल्ली से उत्तराखंड के लिए रवाना हुए। कमलेश का शव सुपुर्द हो जाने पर मृतक के परिजनों ने दिल्ली हाईकोर्ट, समाजसेवी रोशन रतूड़ी तथा सोशल मीडिया पर मिले समर्थन के लिए लोगों को तहे दिल से धन्यवाद दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कमलेश के शव को वापस लौटाए जाने पर हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, नोटिस जारी
हाईकोर्ट ने लगाई थी सरकार को कड़ी फटकार:-
गौरतलब है कि राज्य (uttarakhand) के टिहरी गढ़वाल जिले के जौनपुर ब्लॉक के सेमवाल गांव निवासी कमलेश भट्ट की बीते 16 अप्रैल को दुबई में मौत हो गई थी। समाजसेवी रोशन रतूड़ी के अथक प्रयासों से बीते 23 अप्रैल की देर रात को मृतक का शव दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो था परन्तु उसे वापस दुबई लौटा दिया गया था। जिसके बाद रोशन ने सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी और सोशल मीडिया पर भी सभी लोगों ने एकसुर में सरकार के इस फैसले का विरोध किया था। मृतक के भाई द्वारा भी इस मामले में एक याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दायर करते हुए हाईकोर्ट से शव को दोबारा वापस भारत लाने के लिए आदेश देने का अनुरोध किया था। जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा की एकलपीठ ने मामले को अनौखा और अविश्वसनीय करार देते हुए न केवल सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी बल्कि उसे एक नोटिस भी भेजा था।
यह भी पढ़ें- टिहरी गढ़वाल: बेटे के शव को दिल्ली से वापस लौटाए जाने की खबर सुनते ही बिलख पड़ी माँ..