Kathgodam Marriage Groom News दूल्हा निकला था दुल्हन लेने लेकिन बैठ गया धरने पर और कहां शासन-प्रशासन तक पहुंचे बात
उत्तराखण्ड में हो रही शादियां आज कल प्रदेश के साथ ही देशभर में चर्चाओं का विषय बनी हुई, कारण चाहे दर्दनाक सड़क दुघर्टना हों, या फिर दूल्हा दूल्हन, शादी की इन खबरों ने हेडलाइंस में अपनी जगह बनाई हुई है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां मंगलवार को एक दूल्हा अपनी बारात के साथ धरने पर बैठ गया। हैरान कर देने वाली यह खबर इस वक्त जहां पूरे क्षेत्र के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड में चर्चाओं का विषय बनी हुई है वहीं धरने पर बैठे दूल्हे की फोटो भी लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर काफी वायरल की जा रही है। पूरा मामला काठगोदाम हैड़ाखान मोटर मार्ग का है। बता दें कि यह मोटर मार्ग लगातार हो रहे भारी भूस्खलन के कारण बीते 15 नवंबर से बंद पड़ा है। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इस मोटर मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने की मांग को लेकर धरना दिया। इसी दौरान उनके साथ एक दूल्हा भी धरने पर बैठ गया।((Kathgodam Marriage Groom News)
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के कोटाबाग क्षेत्र के रहने वाले एक रोहित बिष्ट की बारात मंगलवार को हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के काठगोदाम हैड़ाखान मोटर मार्ग पर स्थित पसोली गांव जा रही थी। परंतु काठगोदाम हैड़ाखान मोटर मार्ग बंद होने के कारण दूल्हे संग पूरी बरात को पैदल रास्ता पार करना पड़ा। बताया जा रहा है कि जिस समय बरात इस मोटर मार्ग से पैदल जा रही थी उस समय नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क को जल्द सुचारू करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए थे। इसी दौरान दूल्हा भी बरातियों के संग नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व अन्य कांग्रेसियों के साथ धरने पर बैठ गया। दूल्हे ने जहां धरने पर बैठकर बरातियों को हो रही परेशानी को सरकार तक पहुंचाया वहीं यह खबर आग की तरह शहर में फैल गई।