Kumaon Commissioner Deepak Rawat: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव पद पर मिली अहम जिम्मेदारी…..
Kumaon Commissioner Deepak Rawat: उत्तराखंड के कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते है उनका काम करने का तरीका अन्य अफसरों से काफी ज्यादा भिन्न है जो लोगों को बहुत पसन्द आता है। इतना ही नहीं बल्कि वह उत्तराखंड के एक ऐसे अधिकारी माने जाते है जो अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से उपस्थित तो रहते ही है लेकिन इसके साथ ही जन समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए त्वरित कदम भी उठाते हैं। जिसके चलते वो देश भर में खूब चर्चाओं में रहते हैं। इसी बीच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का निजी सचिव बनाकर अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभी तक ये जिम्मेदारी आईएफएस पराग मधुकर धकाते के पास थी।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दफ्तरों पर मारा छापा, अधिकारियों में मची खलबली
chief minister secretary Deepak Rawat बता दें बीते बुधवार को उत्तराखंड में आईएएस, पीसीएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले हुए जिसमें कई प्रशासनिक अधिकारियों को इधर-उधर किया गया। इसी बीच हल्द्वानी के कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सचिव नियुक्त किया गया है। बताते चलें आईएएस दीपक रावत ने 3 दिसंबर 2021 को नैनीताल में कुमाऊं कमिश्नर का पदभार संभाला था। जिसके चलते शुरू से ही वे अपने कार्य करने के अनोखे तरीकों से लोगों के बीच खूब चर्चाओं में बने हुए थे। इतना ही नहीं बल्कि वो आम लोगों की जन समस्याओं का समाधान भी बखूबी से करते हैं जिससे सरकार की छवि का लोगों के बीच सुधार हुआ है। जिसके कारण आईएएस दीपक रावत पूरे प्रदेश में बेहद लोकप्रिय अधिकारी माने जाते हैं। सीएम का सचिव बन अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है इसलिए अब पहाड़ की आवाज खुद सीएम धामी तक आसानी से पहुंच सकेगी।
यह भी पढ़ें- नैनीताल: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की सादगी, स्कूली बच्चों की पंगत में बैठे खाने को….
IAS Deepak Rawat बता दें कि वर्ष 2005 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक रावत को ट्रेनिंग के बाद पहली बार हल्द्वानी का एसडीएम बनाया गया था तत्पश्चात 2011 में उन्हें बागेश्वर जिले के जिला अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था इसके बाद वर्ष 2012 में उन्हें कुमाऊं मंडल विकास मंडल के प्रबंध निदेशक के रूप में स्थानांतरित किया गया था। यह सिलसिला यहीं नहीं थमा बल्कि इसके बाद वर्ष 2014 से 2017 तक उन्हें नैनीताल जिले का डीएम बनाया गया तथा 2017 से 2019 तक उन्होंने हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में काम किया तथा वर्तमान में दीपक रावत कुमाऊं मंडल के आयुक्त के रूप में कार्यरत है जिन्हें अब मुख्यमंत्री का निजी सचिव बनाया गया है।