Kumaon Commissioner Deepak Rawat: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने प्राधिकरण, सिटी मजिस्ट्रेट और नगर निगम दफ्तरों में की छापेमारी, अधिकारियों में मची खलबली…..
Kumaon Commissioner Deepak Rawat: गौरतलब हो कि उत्तराखंड के कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते है उनका काम करने का तरीका अन्य अफसरों से काफी ज्यादा भिन्न है जो लोगों को बहुत पसन्द आता है। इतना ही नहीं वह उत्तराखंड के एक ऐसे अधिकारी माने जाते है जो अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से उपस्थित तो रहते ही है बल्कि इसके साथ ही जन समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए त्वरित कदम भी उठाते हैं। वह समय-समय पर तमाम व्यवस्थाओं को परखने के लिए अलग-अलग स्थानों का जायजा लेने के लिए पहुंचते रहते हैं। इसी बीच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर स्थित प्राधिकरण, सिटी मजिस्ट्रेट और नगर निगम दफ्तर में छापेमारी की जिसके चलते अधिकारियों में खलबली मच गई। वहीं छापेमारी के दौरान प्राधिकरण कार्यालय में ड्यूटी से तीन कर्मचारी नदारत मिले जिनको जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- नैनीताल: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की सादगी, स्कूली बच्चों की पंगत में बैठे खाने को….
IAS Deepak Rawat Audit बता दें कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बीते सोमवार को 10:40 बजे हल्द्वानी के प्राधिकरण, सिटी मजिस्ट्रेट और नगर निगम दफ्तर में छापेमारी की जिसके चलते 11:00 बजे तक तीन कर्मचारी दफ्तर नहीं पहुंचे थे उन्होंने तीनों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ल और एपी वाजपेयी से व्यावसायिक और गैर व्यावसायिक निर्माण कार्यों से संबंधित मानचित्रों की जानकारी ली। जिसमें अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण कार्यालय में वर्ष 2016 से नक्शों की फाइलों का ऑनलाइन डाटा तैयार किया जा रहा है और अभी लगभग 10, 000 फाइलों को ऑनलाइन करना है ताकि भविष्य के लिए सभी दस्तावेज सुरक्षित रह सके। भवन मानचित्रो को ऑनलाइन करने की धीमी गति और लेट लतीफी पर आयुक्त ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने संयुक्त सचिव वाजपेयी के दफ्तर में भवन मानचित्रो का निस्तारण 15 दिनों के भीतर होने पर संतोष जताया है साथ ही सभी अधिकारियों को सार्वजनिक संपत्तियों से प्रचार सामग्री को हटवाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान आयुक्त को नगर निगम के बाहर जगह-जगह पर कूड़ा कचरा और शराब की खाली बोतलें भी मिली जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा की हफ्ते भर के भीतर बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई जाए निरीक्षण में उन्हें नगर निगम के 15 कर्मचारी अवकाश पर मिले। उन्होंने अधिकारियों को 3 दिन में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सरकारी कॉलेज में मारा छापा मिली बड़ी गड़बड़ी….