Inder Arya UFMA Award: गायक इंदर आर्य नामांकित हुए को 2023 के सर्वश्रेष्ठ पहाड़ी गायक के अवार्ड के लिए, हे मधु गीत ने मचाई थी धूम, उसी का मिला इनाम…
Inder Arya UFMA Award
अपनी सुमधुर आवाज में कई सुपरहिट गीत देकर पहाड़ के लोगों को थिरकने को मजबूर करने वाले युवा गायक इंदर आर्य आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है । आपको बता दें कि इंदर आर्य को महाकौथिग संस्था द्वारा उत्तराखण्ड फोक म्यूजिक अवार्ड (उफमा) के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक की श्रेणी में नामांकित किया गया है। संस्था की संस्थापक कल्पना चौहान, मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान एवं कार्यक्रम समन्वयक विकास शाह द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित एक पत्र में गायक इंदर आर्य को इस बात की जानकारी दी गई है। उन्हें यह सम्मान हे मधु गीत के लिए दिया जा रहा है।
Inder Arya Hey Madhu Song
महाकौथिग संस्था द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि इस वर्ष पांच दिवसीय महाकौथिग मेले का आयोजन नोएडा में 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। बताया गया है कि इस वर्ष महाकौथिग मेले में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, उत्तरकाशी के विधिवत स्वरुप को मंच में सुशोभित किया जाएगा। इस मेले के दूसरे दिन 22 दिसंबर को उत्तराखण्ड के कलाकारों को तीसरा उत्तराखण्ड फोक म्यूजिक अवार्ड (उफमा) विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किया जाएगा। जिनमें सर्वश्रेष्ठ गायक, सर्वश्रेष्ठ गायिका, सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ गीत, सर्वश्रेष्ठ छायाकार, सर्वश्रेष्ठ गीत (रिमेक) एवं लीजेंडरी अवार्ड जैसी श्रेणियां सम्मिलित हैं। बता दें कि इस अवार्ड के लिए संस्था द्वारा कुमाऊंनी गायक इंदर आर्य को ‘हे मधु’ गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक की श्रेणी में नामांकित किया गया है। आपको बता दें गायक इंदर आर्य के इस सुपरहिट गीत ने धूम मचाई थी। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 25 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। जिसमें युवा अदाकारा स्वेता माहरा के साथ अमित भट्ट ने अपने शानदार अभिनय से चार चांद लगाए हैं।