Uttarakhand Governor: लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह(Gurmeet Singh) को बनाया गया उत्तराखंड का आठवां राज्यपाल, सेना में कोर कमांडर तक के पदों में दे चुके हैं अपनी सेवाएं
ज्ञात हो कि उत्तराखंड(Uttarakhand ) की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बेबी रानी मौर्य का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त कर दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक बेबी रानी मौर्य ने व्यक्तिगत कारणों के चलते अपना इस्तीफा दिया था। बता दें कि गुरमीत सिंह(Gurmeet Singh) उत्तराखंड के आठवें राज्यपाल(Governor) के तौर पर प्रदेश में अपना दायित्व ग्रहण करेंगे। बताते चलें कि वह सेना के डिप्टी चीफ आर्मी स्टाफ, कोर कमांडर श्रीनगर एडिशनल डीजीएमओ के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
यह भी पढ़े- देहरादून के नए SSP बने जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूड़ी, कार्यभार संभालकर गिनाई प्राथमिकताएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को पंजाब, उत्तराखंड और नागालैंड में राज्यपाल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का राज्यपाल बनाया गया है। कई पदकों से सम्मानिक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह अपने कार्यकाल में सैन्य अभियानों के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में सैन्य रणनीतिक मुद्दों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसके साथ ही सेना में अपने कार्यकाल के दौरान वह एक दशक से अधिक समय तक कई विशेषज्ञ समूहों, संयुक्त कार्य समूहों और चीन अध्ययन समूह की बैठकों का हिस्सा भी रहे हैं।
यह भी पढ़े- उत्तराखंड हुआ गौरवान्वित, चाई गांव के सतीश चन्द्र बने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में आईजी