Pithoragarh cylinder blast today: रसोई में रखा सिलेंडर तेज धमाके के साथ फटा, आग की चपेट में आने से घर का सामान जलकर हुआ राख…….
Pithoragarh cylinder blast today: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर रसोई मे रखा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ है जिसकी चपेट में आकर घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया इतना ही नहीं बल्कि इस भीषण आग ने अन्य दो घरों को भी अपनी चपेट में लिया है। बताया जा रहा है कि घर में रखे पांच तोला सोने के गहने और 2 लाख रुपये जलकर राख हो गए है। इतना ही नहीं बल्कि आग लगने के कारण पूरा परिवार घर से बेघर हो गया है।
Pithoragarh fire news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के अस्कोट क्षेत्र के गर्जिया ग्राम सभा के हरिपुर तोक की निवासी 90 वर्षीय तुलसी देवी बीते गुरुवार की शाम घर पर अकेला थी जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्य खेतों मे काम करने के लिए गए थे। इस दौरान तुलसी देवी रसोई में खाना बना रही थी तभी गैस मे आग लग गई जिसकी सूचना देने के लिए वो घर से बाहर आई लेकिन तक सिलेंडर धमाके के साथ फट गया जिसकी चपेट में आकर घर का पूरा सामान एक पल मे राख हो गया। तभी ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन भीषण आग होने की वजह से वे आग पर काबू नहीं कर पाए। तभी उन्होंने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी लेकिन दमकल के आने से पहले ही मकान समेत पूरा सामान जलकर राख हो चुका था इतना ही नहीं बल्कि आग की चपेट में आने से अन्य दो मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। यह भी पढ़ें- Almora news live today: अल्मोड़ा घर की रसोई में रखा सिलेंडर धमाके के साथ फटा
Pithoragarh latest news today बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने घर में बीमार सदस्य के उपचार के लिए 2 लाख रुपए रखे हुए थे जो आग मे जलकर भस्म हो गए। इसके अलावा घर में रखे 5 तोला सोने के गहने राशन कपड़े समेत सब कुछ जल गया। वहीं सामाजिक सेवी संस्थाओं द्वारा पीड़ित परिवार की मदद की जा रही है। वो तो गनीमत रही की सिलेंडर विस्फोट के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी अस्कोट ने भी पीड़ित परिवार की सहायता करने का आश्वासन दिया है।