Lokesh Mehra Bageshwar Topper: लोकेश ने 95 फीसदी अंक हासिल कर पाया मुकाम, परिवार में हर्षोल्लास का माहौल….
सीबीएसई ने बीते रोज हाईस्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट में उत्तराखण्ड के नौनिहालों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। बात राज्य के पर्वतीय जिले बागेश्वर की करें तो यहां महर्षि विद्या मंदिर के लोकेश मेहरा ने जिला टापर बनने का गौरव हासिल किया है। जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय की तमन्ना जोशी ने दूसरा और कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल के हितेश बिष्ट ने तीसरे स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि से जहां तीनों छात्रों के परिवारों में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके विद्यालयों सहित समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर है और उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। विद्यालयों के शिक्षकों ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
(Lokesh Mehra Bageshwar Topper)
यह भी पढ़ें- Suman khetwal PCS(j) bageshwar: उत्तराखण्ड: खुल्दौड़ी गांव की सुमन ने उत्तीर्ण की PCS(J) परीक्षा
बता दें कि महर्षि विद्या मंदिर बागेश्वर के छात्र लोकेश मेहरा ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर न केवल विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है बल्कि उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से बागेश्वर जिला भी टॉप किया। इसके साथ ही जिले में दूसरे स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय की तमन्ना जोशी रही है जिन्होंने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने विद्यालय में टॉप किया है। बात बागेश्वर जिले के तीसरे टापर की करें तो यह उपलब्धि कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल के हितेश बिष्ट ने हासिल की है। जो 93.8 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने विद्यालय के टॉपर भी रहे हैं।
(Lokesh Mehra Bageshwar Topper)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड सरकार ने दी युवाओं को सौगात, अब स्कूल में ही बनेंगे स्थाई, जाति आदि प्रमाण पत्र