Uttarakhand: अल्मोड़ा जिले के बग्वालीपोखर में लव जेहाद(Love Jihad) का मामला आया सामने चार युवक हो चुके गिरफ्तार
आमतौर पर शांतप्रिय समझे जाने वाले राज्य(Uttarakhand) के पर्वतीय क्षेत्र भी अब असामाजिक तत्त्वों के चंगुल में फंसने लगे हैं। जिसका खामियाजा यहां के भोले-भाले वाशिंदों को उठाना पड़ रहा है। राज्य के अल्मोड़ा जिले से आज एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है जहां बीते रोज लव जिहाद(Love Jihad) का मामला सामने आया है। जिससे यहां के वाशिंदों में डर और दहशत व्याप्त हैं जबकि हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हैं। कुल मिलाकर इस वाकए से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बताया गया है कि लव जिहाद का पता चलते ही ग्रामीणों ने आरोपी युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया था परंतु बावजूद इसके क्षेत्र की पुलिस देर रात तक मामले को दबाने में जुटी रही। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देर रात तक आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिस कर्मियों द्वारा एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। हालांकि द्वाराहाट विधायक महेश नेगी और हिंदूवादी संगठनों के आक्रोश को देखते हुए अंत में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई गई है।
यह भी पढ़ें- देवभूमि हुई शर्मसार -हल्द्वानी में स्कूल वैन में नर्सरी की चार साल की मासूम छात्रा से दुष्कर्म
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के अल्मोड़ा जिले के बग्वालीपोखर क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग को हरिद्वार जिले के कलियर निवासी एक मुस्लिम युवक ने सोशल मीडिया के जरिये अपने चंगुल में फंसा लिया। बताया गया है कि बीते शुक्रवार को वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ द्वाराहाट आ गया और नाबालिग बच्ची को फोन कर उसे द्वाराहाट के एक होटल में बुलाया, युवक द्वारा बहलाए-फुसलाए जाने पर नाबालिग किशोरी होटल में पहुंच भी गई। परंतु होटल स्वामी की सतर्कता के कारण उनके मंसूबे कामयाब नही हो पाए। शक होने पर होटल मालिक ने क्षेत्रवासियों को घटना की जानकारी दी, जिस पर लोगों ने चारों को दबोचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। यहां तक तो सब सही था परंतु आरोपियों के पकड़े जाने के बाद भी पुलिस कर्मियों ने उनपर मुकदमा दर्ज नहीं किया। बताते चलें कि एसओ अजय साह देर रात तक मामले को दबाने में जुटे रहे रहे। लव जेहाद से जुड़े मामले में खाकी के इस रवैये से नाराज़ हिंदूवादी संगठनों और क्षेत्र के विधायक महेश नेगी के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने कलियर हरिद्वार निवासी कासिफ, अरमान, साने आलम व फरमान के खिलाफ नाबालिग किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल में छेड़छाड़ का विरोध करने पर सिरफिरा छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर,आग लगा के हुआ फरार