Sakshi Dhoni birthday Uttarakhand: गांव में सुकून के पल बिताकर एक बार फिर नैनीताल की हसीन वादियों में पहुंचे कैप्टन कूल, पंगोट में पत्नी का जन्मदिन मना साक्षी को देंगे बड़ा सरप्राइज….
Sakshi Dhoni birthday Uttarakhand
कैप्टन कूल के नाम से मशहूर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों उत्तराखण्ड की हसीन वादियों में अपनी जीवनसंगिनी साक्षी, बेटी जीवा और कुछ खास दोस्तों के साथ सुकून के पल बिता रहे हैं। बता दें कि लंबे समय बाद उत्तराखण्ड आए माही ने इस बार न सिर्फ विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के दर्शन कर बाबा नीम करौली का आशीर्वाद लिया बल्कि इस बार करीब बीस वर्षों बाद वह अपने पैतृक गांव ल्वाली भी पहुंचे। बता दें कि गांव में अपने रिश्तेदारों, गांव के युवाओं के साथ चंद दिन बिताने के बाद उन्होंने ग्रामीणों से जल्द वापस आने के वादा करते हुए विदाई ली। इसके बाद वह शुक्रवार दोपहर को अपनी पत्नी और बेटी के साथ नैनीताल पहुंचे। इस दौरान वह कुछ देर के लिए माल रोड पर लगे जाम में फंस गए। माल रोड में जाम में फंसे माही को लोगों ने पहचान लिया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। उन्होंने भी अपने प्रशंसकों को निराश ना करते हुए ना सिर्फ उनके साथ सेल्फी खिंचवाई बल्कि उन्हें आटोग्राफ भी दिए, जिसके बाद अपने जाने दों कहकर उन्होंने लोगों से विदा ली।
(Sakshi Dhoni birthday Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: पत्नी साक्षी संग पैतृक गांव पहुंचे महेंद्र धोनी, हरज्यू की धूणी (मंदिर) में की पूजा अर्चना
Mahendra Dhoni in nainital
सूत्रों के मुताबिक अगले दो दिन तक धौनी, नैनीताल में ठहरेंगे। बताया जा रहा है कि 19 नवंबर को वह पंगोट की हसीन वादियों के बीच अपनी पत्नी साक्षी का जन्मदिन भी मनाएंगे। आपको बता दें कि माल रोड पर पत्रकारों के पूछे सवाल का जबाब देते हुए उन्होंने इतना ही कहा कि उन्हें अपने पैतृक गांव पहुंचकर बहुत खुशी हुई है। जिसके बाद वह नैनीताल की ओर रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने प्रसादा भवन स्थित कैफे हाउस में कॉफी पी। जिसके पश्चात वह नैनीताल से लगभग दस किलोमीटर दूर स्थित पंगोट की ओर रवाना हो गए। बताया गया है कि उन्होंने नेस्ट कॉटेज में दोपहर का लंच किया। इस दौरान लोगों ने धोनी से मिलना चाहा लेकिन उन्होंने दूरी बनाए रखी। उधर दूसरी ओर अपने गांव से वापस लौटते समय उन्होंने आसपास के इलाकों में भी काफी समय बताया। उन्होंने न केवल पहाड़पानी-शहरफाटक मोटर मार्ग पर सैमगड़ में स्थानीय दुकानदारों, ग्रामीणों से मुलाकात की बल्कि स्कूल के बच्चों के संग फोटो खिंचवाने के साथ ही उन्हें ओटोग्राफ भी दिया।
(Mahendra Dhoni in nainital)
यह भी पढ़ें- नैनीताल : महेंद्र सिंह धोनी कैंची धाम दर्शन कर निकल गए रानीखेत को यहीं मनाएंगे पत्नी साक्षी का जन्मदिन