Uttarakhand Suicide case: फंदे से लटका मिला विवाहित महिला का शव, पति और सास के उत्पीड़न से तंग आकर उठाया आत्मघाती कदम, मौके से सुसाइड नोट भी बरामद…
राज्य में महिला उत्पीडन एवं दहेज हत्या के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहें हैं। आज फिर राज्य के बागेश्वर जिले से ऐसी ही एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पति और सास के उत्पीड़न से तंग आकर एक विवाहित महिला ने आत्मघाती कदम उठा लिया। बताया गया है कि मृतका ने अपने कमरे में ही फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें पति और सास पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मौके से बरामद सुसाइड नोट एवं मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति और सास के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहित महिला की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से बागेश्वर जनपद के कठायतबाड़ा निवासी हिमानी हरड़िया ने बीते बुधवार को फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। रविवार को कौसानी निवासी मृतका की मां गंगा देवी द्वारा पुलिस में तहरीर देकर हिमानी की सास राधिका हरड़िया और पति बंटी हरड़िया को उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस को दी गई तहरीर में गंगा ने कहा है कि हिमानी को ससुराल में तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता था। जिसकी शिकायत वह हमेशा करती रहती थी। जब उससे यह उत्पीड़न सहन नहीं हुआ तो उसने फंदे पर लटकर अपनी जान दे दी। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने हिमानी के पति और सास के खिलाफ आइपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। पुलिस विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है।