Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Mobile Ban Naina Devi Temple Nainital for reels and vlogger

उत्तराखण्ड

नैनीताल

नैनीताल नैना देवी मंदिर में मोबाइल पर लगा प्रतिबंध, रील बनाने वालो पर होगी कार्रवाई

Naina Devi Temple Mobile Ban: मन्दिर प्रांगण में रील वीडियो बनाने वाले हो जाए सावधान, नैनीताल के नैना देवी मंदिर में वीडियो बनाने पर लगा बैन, धार्मिक भावनाओं को आहत पहुँचाने वालों को हो सकती है जेल………..

Naina Devi Temple Mobile Ban:उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है क्योंकि यहाँ के कण- कण में देवी देवताओं का वास होता है जिनके प्रति कुछ लोगों की सच्ची श्रद्धा भक्ति और विश्वास होता है लेकिन इसी के साथ यहाँ पर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो आजकल सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने के लिए मंदिरों में अमर्यादित वीडियो बनाकर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रहे है। ऐसा ही कुछ मामला नैनीताल जिले के नैना देवी मंदिर से सामने आया है जहां पर एक महिला फिल्मी गानों पर अमर्यादित तरीके की रील बनाती हुई नजर आई जिसके चलते नैना देवी मंदिर के अमर उदय ट्रस्ट के सदस्यों ने इसका भारी विरोध करते हुए मन्दिर प्रांगण में रील वीडियो बनाने वाले लोगों को चेतावनी दी है।

 

यह भी पढ़ें- क्या आप भी हैं यूट्यूबर और ब्लॉगर? अब जल्द लग सकती है चारधाम में आवाजाही पर रोक

बता दें अब कोई भी भक्त नैनीताल जिले के नैना देवी मंदिर में जाकर रील नहीं बना सकता इसके लिए प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं नैना देवी मंदिर के अमर उदय ट्रस्ट नैनीताल ने नैना देवी मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वह इस पुण्य भूमि पर मर्यादाओं को ध्यान मे रखते हुए और साथ ही मर्यादित कपड़े पहन कर ही मंदिर के भीतर प्रवेश करें। इसके साथ ही श्रद्धालुओं से अनावश्यक शोरगुल करना व किसी भी प्रकार का रील वीडियो बनाना पूर्ण तरह से प्रतिबंधित किया गया है। यदि कोई वीडियो बनाता हुआ नजर आता है तो उसका मोबाइल कैमरा जब्त कर उस पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि आजकल लोगों को सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए रील वीडियो बनाने का चस्का कुछ इस कदर लगा हुआ है कि वो मंदिर जैसे पवित्र प्रांगण स्थान पर भी अमर्यादित ढंग से वीडियो बनाकर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने और रील्स बनाने पर लगा प्रतिबंध

नैना देवी मन्दिर नैनीताल:-

नैना देवी मंदिर उत्तराखंड के नैनीताल जिले के नैनी झील के उत्तरी किनारे पर स्थित है और यह देवी नैना को समर्पित है। यह हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल माना जाता है जहाँ पर वर्ष भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। मंदिर का नाम “नैना” (आँख) देवी पर आधारित है, जो पार्वती माता का एक रूप हैं। पौराणिक कथा के अनुसार, यह वही स्थान है जहाँ देवी सती की आँखें (नैना) गिरी थीं, जब भगवान शिव उनके मृत शरीर को लेकर तांडव कर रहे थे। इसीलिए इस स्थान को शक्तिपीठ के रूप में भी माना जाता है। इतना ही नही मंदिर के पास ही नैनी झील है, जो नैनीताल की प्रमुख आकर्षणों में से एक है। नैना देवी मंदिर की यात्रा करने वाले श्रद्धालु और पर्यटक इस झील का भी आनंद लेते हैं।

यह भी पढ़ें- रूद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में मोबाइल प्रतिबंधित, नया आदेश जारी रहें सावधान!!

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top