Connect with us
Uttarakhand news: Mountain fell on the highway due to heavy landslide in Pithoragarh Tanakpur Highway.

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: पहाड़ में भारी भूस्खलन से हाईवे पर गिरा पहाड़, 3 दिन से बंद है एन‌एच, देखें विडियो

Pithoragarh Tanakpur Highway landslide: पिथौरागढ़ टनकपुर हाईवे पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर गिरा सड़क पर आवाजाही 3 दिनों से ठप

राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कुदरत का कहर जारी है। बीते दो दिनों से भले ही बारिश से लोगों को राहत मिली हों परन्तु पहाड़ों में भूस्खलन अभी भी जारी है। ऐसी ही एक खबर टनकपुर तवाघाट (पिथौरागढ़) नेशनल हाईवे से सामने आ रही है, जहां घाट के पास लगातार हो रहे भारी भूस्खलन से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बीते तीन दिनों से ठप पड़ी है। हालांकि प्रशासन और एन‌एच की टीमें मलवा सफाई के अभियान में जुटी हुई है परन्तु लगातार आ पहाड़ी से आ रहा मलवा सारी मेहनत पर पानी फेर रहा है। मंगलवार को भी गुरना के समीप एकाएक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। वो तो गनीमत रही कि खतरे का अंदेशा होने पर घाट से पैदल आ रहे लोग कुछ दूरी पर ही रूक गए। अन्यथा एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था, जिसका परिणाम काफी भयावह होता।(Pithoragarh Tanakpur Highway landslide)

Powered by embedtwitterwidget.comde

टनकपुर तवाघाट नेशनल हाईवे पर दिल्ली बैंड पर मलबा आने और गुरना मंदिर के पास पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण घाट से पिथौरागढ़ के बीच यातायात व्यवस्था लगातार तीसरे दिन भी पूरी तरह ध्वस्त रही। एहतियातन तौर पर प्रशासन द्वारा पिथौरागढ़ से जाने वाले वाहनों को ऐंचोली और मैदानी क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को घाट पर ही रोका गया है। मार्ग बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ है। उधर दूसरी ओर सीमांत पिथौरागढ़ की लाइफलाइन माने जाने इस नेशनल हाईवे के बंद होने से जिला मुख्यालय से लगे क्षेत्रों में सब्जी सहित अन्य जरूरी सामनों की कमी होने लगी है। जिससे इनके दामों में भी उछाल आ गया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top