Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: naina adhikari of nainital winning two medals in the National Canoe Salaam Competition

उत्तराखण्ड

नैनीताल

उत्तराखंड की नैना ने देश को किया गौरवान्वित राष्ट्रीय कैनो सलालम प्रतिस्पर्धा में दो पदक जीते

कयाकिंग के क्षेत्र में नैना अधिकारी(Naina Adhikari) ने फिर बढ़ाया उत्तराखण्ड का मान, नौवीं राष्ट्रीय कैनो सलालम चैंपियनशिप में रजत और कांस्य पदक किया अपने नाम…

राज्य की होनहार बेटियां आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रही है। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां राज्य की होनहार बेटियों ने अपनी काबिलियत के दम पर ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल न किया हो। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने नौवीं राष्ट्रीय कैनो सलालम चैंपियनशिप में रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले की रहने वाली नैना अधिकारी (Naina Adhikari) की, जिसने नौवीं राष्ट्रीय कैनो सलालम चैंपियनशिप में रजत और कांस्य पदक हासिल कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। सबसे खास बात तो यह है कि दो पदक हासिल करने वाली नैना न सिर्फ इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की एकमात्र प्रतिभागी थी बल्कि इससे पूर्व भी वह अपनी काबिलियत के दम पर अनेकों पदक हासिल कर देवभूमि उत्तराखंड का गौरव बढ़ा चुकी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की बेटी नैना अधिकारी ने गंगा कयाक महोत्सव 2021 में हासिल किया प्रथम स्थान

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले की रहने वाली नैना अधिकारी ने भोपाल में आयोजित हुई नौवीं राष्ट्रीय कैनो सलालम चैंपियनशिप में रजत एवं कांस्य पदक जीत लिया है। बता दें कि बीते सात से नौ जनवरी तक इस प्रतियोगिता का आयोजन कैनोइंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से किया गया था। जिसमें राज्य की एकमात्र प्रतिभागी नैना ने अभूतपूर्व प्रदर्शन कर सफलता अर्जित की है। उनकी इस अभूतपूर्व सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। बताते चलें कि नैना अधिकारी के पिता विजय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करते हैं। कयाकिंग के क्षेत्र में नैना इससे पूर्व भी गंगा कयाक महोत्सव 2021 सहित राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की क‌ई प्रतियोगिताओं में अनेकों पदक अपने नाम कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के शिवम अधिकारी ने किया मिस्टर टीन इंडिया 2021 का खिताब अपने नाम

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top