Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand Shivam Adhikari got mister teen india 2021 award in agra.

उत्तराखण्ड

नैनीताल

उत्तराखंड के शिवम अधिकारी ने किया मिस्टर टीन इंडिया 2021 का खिताब अपने नाम

गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड, शिवम अधिकारी ने हासिल किया मिस्टर टीन इंडिया-2021 (Mister Teen India) का खिताब..

राज्य के होनहार युवा आज अपनी काबिलियत के बलबूते चहुंओर छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां राज्य के होनहार युवाओं ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर ना दी हों। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसे ‘मिस्टर टीन इंडिया-2021’ (Mister Teen India) के खिताब से नवाजा गया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रहने वाले शिवम अधिकारी की, जिनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वरन समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। सबसे खास बात तो यह है कि इस खिताब को हासिल कर समूचे उत्तराखंड को गौरवान्वित करने वाले शिवम वर्तमान में 11वीं‌‌ कक्षा के छात्र हैं।
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित पल: उत्तराखण्ड की बेटी किरन रावत ने जीता श्रीमती इंडिया प्लस का खिताब

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रहने वाले शिवम अधिकारी को स्टार लाइफ प्रोडक्शन समूह की ओर से आगरा में आयोजित प्रतियोगिता में ‘मिस्टर टीन इंडिया-2021’ के खिताब से नवाजा गया है। बता दें कि इस सौंदर्य प्रतियोगिता में देशभर के 18 वर्ष से कम उम्र के तकरीबन एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया था। जिनमें से शीर्ष 19 प्रतिभागियों के बीच बीते पांच अगस्त को फाइनल राउंड का आयोजन किया गया था। जिसमें सेंट जोसफ कॉलेज में 11वीं के छात्र शिवम अधिकारी ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर इस पुरस्कार को हासिल किया। बताते चलें कि 16 वर्षीय शिवम के पिता विजय अधिकारी एक सामाजिक कार्यकर्ता है जबकि उनकी मां जया अधिकारी एक कुशल गृहिणी हैं। इतना ही नहीं उनकी बड़ी बहन नैना अधिकारी भी जलक्रीड़ा के साहसिक खेल में खिताब हासिल कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की बेटी नैना अधिकारी ने गंगा कयाक महोत्सव 2021 में हासिल किया प्रथम स्थान

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top