Delhi To Pantnagar Flight: दिल्ली देहरादून से पतंनगर के लिए आगामी 27 मार्च से शुरू होंगी नॉन स्टॉप फ्लाइट सेवा, आम यात्रियों के साथ ही नैनीताल आने वाले पर्यटकों को भी मिलेगा लाभ..
उत्तराखंड आने जाने वाले यात्रियों के लिए इंडिगो की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके अनुसार अब पंतनगर के लिए दिल्ली और देहरादून से रोजाना नॉन स्टॉप फ्लाइट उपलब्ध होगी। बताया गया है कि यह सेवा आगामी 27 मार्च से शुरू होगी। इसके साथ ही इंडिगो द्वारा यह दावा भी किया गया है कि दिल्ली और देहरादून से पंतनगर पहुंचने के लिए अब ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा इन उड़ानों का किराया भी सामान्य ही होगा।
(Delhi To Pantnagar Flight)
यह भी पढ़ें- GOOD NEWS: कल से देहरादून हल्द्वानी, पंतनगर व पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा होगी शुरू
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली एवं देहरादून से पंतनगर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट चलेगी। बता दें कि अभी तक अधिकतर यात्रियों को कुमाऊं मंडल में आने के लिए बसों ट्रेनों या छोटी गाड़ियों का सहारा लेना पड़ता था जिससे उनकी यात्रा काफी लंबे होने के साथ ही किराया भी बहुत अधिक लगता था। जिसके कारण दिल्ली, देहरादून से पतंनगर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू किए जाने की मांग जनता द्वारा की जा रही थी। अब दिल्ली और देहरादून से पंतनगर के लिए सीधी फ्लाइट होने से जहां यात्रियों को इन सभी परेशानियों से निजात मिल जाएगा तथा इसके साथ ही इसका किराया सामान्य होने से भी यात्रियों को लाभ मिलेगा। सबसे खास बात तो यह है कि इस सुविधा के शुरू होने से नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए भी सहूलियत हो जाएगी।(Delhi To Pantnagar Flight)
यह भी पढ़ें- GOOD NEWS:अल्मोड़ा से देहरादून पिथौरागढ़ का सफर होगा आसान, हेली सेवा ट्रायल रहा सफल