IPS TRANSFER Tripti BHATT तबादले: नैनीताल के नए SSP बने पंकज, IPS तृप्ति भट्ट, IPS प्रीति प्रियदर्शिनी को बड़ी जिम्मेदारी IPS TRANSFER Tripti BHATT
उत्तराखण्ड IPS TRANSFER: नैनीताल के नए SSP बने पंकज भट्ट, IPS तृप्ति भट्ट, IPS प्रीति प्रियदर्शिनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी…
पुलिस महकमे से जुड़ी हुई इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां जनहित में आईपीएस अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए हैं। यहां तक कि कई जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं। उत्तराखण्ड शासन द्वारा गुरुवार को जारी 28 पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची में जहां टिहरी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को तृप्ति भट्ट को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना व सुरक्षा बनाया गया है वहीं नवनीत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह श्वेता चौबे को पुलिस अधीक्षक चमोली, यशवंत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, प्रदीप कुमार राय को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, मंजूनाथ टीसी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, प्रह्लाद नारायण मीणा को पुलिस अधीक्षक सीआईडी, पंकज भट्ट को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, विशाखा अशोक को पुलिस अधीक्षक क्राइम व मुख्यालय एवं हिमांशु कुमार वर्मा को पुलिस अधीक्षक यातायात व क्राइम उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: एसडीआरएफ की सेनानायक तृप्ति भट्ट बनी टिहरी गढ़वाल की नई एसएसपी
इतना ही नहीं नैनीताल जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी को सेनानायक 31 वी वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, निवेदिता कुकरेती को पुलिस अधीक्षक कार्मिक, पी रेणुका देवी को पुलिस अधीक्षक अपराध व कानून व्यवस्था, दद्दन पालको सेनानायक 40 वी वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं मणिकांत मिश्रा को सेनानायक एसडीआरएफ की कमान दी गई है।