Paras Sharma NDA Champawat: चंपावत जिले के पारस शर्मा ने उत्तीर्ण की एनडीए परीक्षा, भारतीय सेना में बनेंगे ऑफिसर, बढ़ाया परिजनों का मान….
Paras Sharma NDA champawat उत्तराखंड के होनहार युवा आज शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। इसके साथ ही प्रदेश के युवा अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के बलबूते पर आईटीबीपी, सीडीएस, NDA परीक्षा उत्तीर्ण कर सैन्य सेवाओं के उच्च पदों पर आसीन होकर अपने परिजनों का मान बढ़ा रहे है जिनकी काबिलियत पर पूरे प्रदेश को गर्व होता है। इतना ही नहीं बल्कि ऐसे होनहार युवा अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष उपलब्धि को हासिल किया हो। आज हम आपको चंपावत जिले के पारस शर्मा से रूबरू करवाने वाले हैं जो एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय सेना का एक अभिन्न अंग बनने जा रहे है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ के कार्की परिवार को बधाई, दोनों बेटों ने उत्तीर्ण की PCS परीक्षा एक साथ बने अफसर
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में पारस शर्मा ने बताया कि वह वर्तमान मे चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र के सेरीगैर के निवासी है। जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित हुई एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भारतीय सेना द्वारा आयोजित सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की परीक्षा को भी पास करने के पश्चात भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का मुकाम हासिल किया है। दरअसल पारस शर्मा ने इसी वर्ष ऑकलैंड पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की जिसके चलते वर्तमान में वह लोहाघाट महाविद्यालय से BSC कर रहे है और अभी प्रथम वर्ष के छात्र है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ के दिव्यम एनडीए में चयनित, बढ़ाया प्रदेश का मान, आप भी दीजिए बधाई
सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं पारस, पिता हैं पूर्व सैनिक:-(Paras Sharma Family)
पारस शर्मा बताते हैं कि उनके पिता रोहिताश शर्मा पूर्व सैनिक है जबकि पारस की माता नीमा शर्मा विवेकानंद विद्या मंदिर लोहाघाट में शिक्षिका के पद पर तैनात हैं। पारस की इस विशेष उपलब्धि पर लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ,व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष ज़ुकरिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा समेत पीजी कॉलेज की प्राचार्य- डा संगीता गुप्ता एवं स्थानीय शशांक पांडेय,राजू गड़कोटी,विवेक ओली,अमित ज़ुकरिया, आदि लोगों ने ख़ुशी व्यक्त की है।