Ramnagar news today: जाते जाते भी अच्छे और सच्चे नागरिक का फर्ज निभा गई पारू देवी, वोट डालने के कुछ ही देर बाद कहा दुनिया को अलविदा…..
Ramnagar news today
राज्य के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां रामनगर क्षेत्र में मतदान करने के कुछ ही देर बाद एक महिला की आकस्मिक मृत्यु हो गई। बताया गया है कि मृतका बीते रोज ही दिल्ली से वोट डालने के लिए अपने घर आई थी । उसकी अकस्मात मौत की खबर से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्रवासी यह कहते नहीं थक रहे हैं कि महिला जाते-जाते भी एक अच्छे और सच्चे नागरिक का फर्ज अदा कर गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतका महिला के मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: छुट्टी में घर आए सेना के जवान की नदी में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के शांतिकुंज गली नंबर 7 निवासी पारू देवी को बीते कुछ समय से हृदय में दिक्कत हो रही थी। जिस पर पारू के बेटे उसे अपने साथ दिल्ली ले गए थे। जहां चिकित्सकों को दिखाने के पश्चात उन्होंने पारू के हार्ट का आपरेशन कराया था। जिसके बाद से पारू दिल्ली में ही रहती थी। बताया गया है कि पारू की दो बेटे एवं दो बेटियां हैं वे सभी दिल्ली में ही रहते हैं। पारू का बड़ा बेटा बीएसएफ में तैनात हैं जबकि छोटा बेटा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करता है। परिजनों के मुताबिक पारू को जैसे ही पता चला कि 19 अप्रैल को उत्तराखंड में वोटिंग होनी है तो उसने अपने बच्चों से रामनगर पहुंचाने की जिद की। बच्चों के बार-बार मनाने समझाने के बाद भी वह यही बात दोहराती रही कि उसे रामनगर जाकर वोट डालना है। जिस पर पारू की बेटी ने उसे रामनगर पहुंचाया। हाथ पैरों से अशक्त होने के कारण उसने अपने पड़ोसी से मदद मांगकर मतदान केंद्र तक का सफर तय किया परंतु वोट डालने के बाद जैसे ही वह अपने घर पहुंची तो एकाएक उसने दम तोड दिया। अभी तक उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में भयावह हादसा: नवरात्रि स्नान कर लौट रहे लोगों की कार खाई में गिरी चार की मौत