Patal Bhuvneshwar cave close: स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा को 15 अक्टूबर तक किया गया बंद…
Patal Bhuvneshwar cave close: उत्तराखंड अपने धार्मिक और पौराणिक स्थलों के लिए पूरे विश्व भर में जाना जाता है। यहां पर विभिन्न स्थानों में कई सारे पौराणिक मंदिरों के साथ विभिन्न गुफाएं भी प्रसिद्ध है जहां पर श्रद्धालुओं का वर्षभर तांता लगा रहता है। ठीक इसी प्रकार से विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा भी है जो पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में स्थित है। इसी बीच पाताल भुवनेश्वर गुफा से जुड़ी एक जरूरी खबर सामने आ रही है कि स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए 15 अक्टूबर तक इस गुफा को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़िए: खुशखबरी : श्रीनगर से धारी देवी तक सुरंग में दौड़ेगी ट्रेन, 95 प्रतिशत कार्य हुआ पूर्ण…
Patal Bhuvneshwar Pithoragarh बता दें इन दिनों उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है और आने वाले एक दो महीनों तक मौसम की यही स्थिति रहने वाली है। जिसके चलते पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में स्थित पाताल भुवनेश्वर गुफा के अंदर ऑक्सीजन की कमी हो जाती है साथ ही चारों ओर काई जमने से फिसलन बढ़ने का खतरा अधिक रहता है। इतना ही नहीं बल्कि पानी अधिक होने से लोगों को परेशानियां भी झेलनी पड़ती है जिससे गुफा के अंदर नमी इतनी अधिक हो जाती है कि वहां पर धूप बत्ती जलाने के लिए माचिस तक नहीं जलती है। इसको ध्यान में रखते हुए मंदिर कमेटी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से गुफा को बरसात के समय बंद करने की अनुमति मांगी थी जिस पर सहमति जताते हुए इसे करीब ढाई महीने तक बंद करने का आदेश दिया गया है।
Patal Bhuvneshwar cave gangolihat बता दें कि गुफा बंद होने के कारण 20 युवा बेरोजगार हो जाएंगे लेकिन उन्हें शारीरिक रूप से परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। दरअसल इस वर्ष 90, 000 से अधिक पर्यटकों ने गुफा के दर्शन किए। मंदिर समिति की अध्यक्ष नीलम भंडारी का कहना है कि उन्होंने अनेक बार गुफा के बाहर ऑक्सीजन प्लांट लगाने , पर्यटकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने की मांग की है लेकिन इस पर अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है।