Piyush Pant NDA : बचपन से पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे हैं पियूष, परिवार की विषम परिस्थितियों से जूझते हुए हासिल किया मुकाम….
Piyush Pant NDA
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं से हम आपको अक्सर रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन एनडीए में हो गया है। जी हां .. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लॉक के नौलीहड़कोटी गांव निवासी पीयूष पंत की, जिन्होंने एनडीए में चयनित होने का मुकाम हासिल किया है। सबसे खास बात तो यह है कि पीयूष ने यह अभूतपूर्व उपलब्धि परिवार की विषम परिस्थितियों के बावजूद हासिल की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अल्मोड़ा के ईशांश का एनडीए में चयन, आप भी दें बधाई
Piyush Pant Chamoli
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाले पीयूष पंत ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा एसजीआरआर कर्णप्रयाग से हासिल की है। बचपन से पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे पीयूष के प्रधानाचार्य रह चुके बीबी डोभाल ने कहा कि एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले पीयूष ने बिना किसी ट्यूशन के वर्ष 2023 की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 94.8 प्रतिशत अंको के साथ पूरे स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने बताया कि पीयूष की माता बीना देवी एसजीआरआर कर्णप्रयाग में आया हैं जबकि उनके पिता का दस साल पहले निधन हो चुका है। पीयूष की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: खटीमा के शुभम महरा एनडीए में चयनित बढ़ाया प्रदेश का मान….