Pooja Dhami cricket umpire पूजा ने उत्तीर्ण की क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित स्टेट अंपायर पैनल परीक्षा 2024, बनिए महिला अंपायर….
Pooja Dhami cricket umpire राज्य की होनहार बेटियां आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रही है। बात चाहे शिक्षा के क्षेत्र की हों या क्रिकेट के मैदान की, राज्य की होनहार बेटियों ने अपनी काबिलियत में दम हर क्षेत्र में सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं। अक्सर हम आपको राज्य की इन प्रतिभावान बेटियों से रूबरू कराते रहते हैं इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो क्रिकेट की महिला अंपायर बनने जा रही है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली पूजा धामी की, जिन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित स्टेट अंपायर पैनल परीक्षा 2024 उत्तीर्ण कर ली है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं सीमांत जिले के खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा की दो सगी बहनें मनसा रावत और गायत्री रावत भारतीय जूनियर अंदर-19 बैडमिंटन टीम में चयनित
Pooja dhami Pithoragarh आपको बता दें कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल कर अपने माता-पिता के साथ ही सीमांत जिले का मान बढ़ाने वाली पूजा धामी, मूल रूप से धारचूला तहसील क्षेत्र के गलाती धामी गांव की रहने वाली हैं। बचपन से ही क्रिकेट की शौकीन पूजा, इससे पूर्व भी क्रिकेट के मैदान में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। वर्ष 2018 से 2021 तक जहां वह उत्तराखंड सीनियर महिला टीम की सदस्य रह चुकी है वही वह उत्तराखंड अंडर -23 टीम की उपकप्तान भी रही है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनकी मां कलावती धामी और पिता उत्तम सिंह धामी काफी खुश हैं और खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की एकता बिष्ट वूमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में आरसीबी के लिए खेलेंगी…