Priyanshu Kharkwal IMA dehradun : पिथौरागढ़ के प्रियांशु खर्कवाल सेना में बने अफसर, बढ़ाया परिजनों का मान…….
Priyanshu Kharkwal IMA dehradun : उत्तराखंड के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रहे हैं इसके साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां के बहुत सारे युवा भारतीय सेना , जल सेना, नौसेना, वायु सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान तो दे ही रहे है लेकिन इसके अलावा प्रदेश के कुछ युवा यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धि भी हासिल कर रहे हैं जो समाज मे बदलाव लाकर अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनते जा रहे है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपनी मेहनत के जरिए पहचान बना रहे है। आज हम आपको पिथौरागढ़ जिले के प्रियांशु खर्कवाल से रूबरू करवाने वाले हैं जो भारतीय सेना में अफसर बने हैं।
यह भी पढ़ें- नैनीताल के अरिहंत सिंह राणा बने भारतीय सेना में अफसर, सैन्य परिवार से रखते हैं ताल्लुक
Priyanshu Kharkwal Pithoragarh army officer बता दें बीते शनिवार को देहरादून जिले में स्थित आईएमए की पासिंग आउट परेड थी जिसमें कई सारे युवा पास आउट होकर भारतीय सेना का अभिन्न अंग बने हैं। इसी बीच पिथौरागढ़ जिले के वड्डा निवासी प्रियांशु खर्कवाल को आईएमए से पास आउट होकर भारतीय सेना में अफसर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। दरअसल प्रियांशु इससे पहले वर्ष 2020 में एनडीए के लिए चयनित हुए थे। इसके बाद उन्होंने 3 साल एनडीए और 1 साल आईएमए में ट्रेनिंग ली थी । प्रियांशु के पिता धीरेंद्र खर्कवाल पुणे में केमिकल इंजीनियर के पद पर तैनात हैं जबकि प्रियांशु की माता ममता खर्कवाल गृहणी है। प्रियांशु के माता-पिता बताते हैं कि प्रियांशु को बचपन से ही देश सेवा का जज्बा रहा है जिसके चलते उन्होंने इस उपलब्धि को पाने के लिए जी तोड़ मेहनत की है जिसकी बदौलत आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है। प्रियांशु की बड़ी बहन डॉक्टर प्रियंका खर्कवाल यूएन विश्व खाद्य संगठन में जूनोसिस की विशेषज्ञ है । प्रियांशु की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: बगुना गांव के दीपक बिष्ट बने भारतीय सेना में अधिकारी IMA से हुए पास आउट