Himanshu Bhatt Accident Pithoragarh: मृतक के परिवार में मचा कोहराम, लोक निर्माण विभाग में दौड़ी शोक की लहर….
Himanshu Bhatt Accident Pithoragarh
राज्य में सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। कुमाऊं मंडल से गढ़वाल मंडल तक, पहाड़ से लेकर मैदान तक राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं की दुखद खबरें सुनने को मिलती रहती है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां बिण के पास एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने से लोक निर्माण विभाग के एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया है। मृतक युवक की उम्र महज 24 वर्ष बताई गई है।
Pithoragarh news
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के भाटीगांव निवासी हिमांशु भट्ट, प्रांतीय खंड लोनिवि पिथौरागढ़ में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात थे। वह लोनिवि मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष भी थे। वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ पिथौरागढ़ शहर के कासनी क्षेत्र में रहते थे। बताया गया है कि बीती शाम वह अपने दोस्त बिण निवासी 17 वर्षीय मयंक सिंह दिगारी पुत्र जीवन सिंह दिगारी के साथ अपनी स्कूटी वाहन संख्या यूके 05 ई 2036 से जिम के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनकी स्कूटी सड़क किनारे खड़े कैंटर से टकरा गई। जिससे हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। हिमांशु की मौत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे लोक निर्माण विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है।