उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, वन विभाग के दो रेंजरों समेत चार की गई जिंदगी
Rishikesh Forest Ranger Accident: भयावह सड़क हादसे से वन विभाग में दौड़ी शोक की लहर, दो रेंजरों सहित चार की मौत, एक अभी भी लापता…
Rishikesh Forest Ranger Accident
राज्य के देहरादून जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है।जहां ऋषिकेश चीला मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में दो रेंजरों समेत चार लोगों की मौत गई एवं अन्य लोग घायल तथा एक व्यक्ति लापता हो गया। बता दें कि विभागीय अधिकारियों द्वारा नई गाड़ी के ट्रायल के दौरान यह हादसा हुआ। हादसे की खबर के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सब इंस्पेक्टर के 4 वर्षीय बेटे की सड़क हादसे में गई जिंदगी विभाग में दौड़ी शोक की लहर
Rishikesh Chilla Accident News
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को चीला मार्ग पर नई गाड़ी का ट्रायल के दौरान गाडी में कुल 10 लोग बैठे हुए थे जिनमें से 04 लोगों की मृत्यु हो गई 05 घायल हो गए तथा अन्य 01 गायब है। बता दें कि गायब वन्यजीव प्रतिपालक आलोकी की नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही है। बताते चलें कि हादसे के खबर मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताते चलें कि घायलों को ऋषिकेश एम्स ले जाया गया है। वही हादसे का कारण गाड़ी का टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराना बताया जा रहा है। मृतकों में पीएमओ आफिस में तैनात आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल के भाई की भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- नैनीताल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: शादी से लौट रही कार बनी आग का गोला 8 लोग जिंदा जले
मृतकों का विवरण-
-
- 1-शैलेश घिल्डियाल (रेंजर चीला रेंज)
- 2- प्रमोद ध्यानी (डिप्टी रेंजर चीला रेंज)
- 3- सैफ अली खान पुत्र खलील निवासी चीला कॉलोनी (वन कर्मचारी)
- 4- कुलराज सिंह (अक्षा ग्रुप दिल्ली)
घायलों का विवरण-
- 1-हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वन विभाग)
- 2- राकेश नौटियाल (वन विभाग)
- 3- अंकुश (अक्षा ग्रुप दिल्ली)
- 4- अमित सेमवाल (वन कर्मचारी)
- 5- अश्वनी पुत्र बीजू पट्टी
यह भी पढ़ें- खटीमा: भारामल मंदिर में ह्रदय विदारक वारदात महंत समेत दो की निर्मम हत्या ….