Rajani Pal APO Exam: वर्तमान में बार एसोसिएशन की महिला उपाध्यक्ष भी हैं रजनी, अभूतपूर्व उपलब्धि पर अधिवक्ताओं ने जताई खुशी…
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा बीते रोज घोषित किए गए सहायक अभियोजन अधिकारी के परीक्षा परिणामों में सफलता अर्जित करने वाले युवाओं के घर इस वक्त हर्षोल्लास का माहौल है। हमेशा की तरह इस प्रतियोगी परीक्षा में भी राज्य की बेटियों ने बड़े पैमाने पर सफलता अर्जित की है। आज हम आपको इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाली एक और होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसने न केवल यह परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने सपनों को साकार किया है बल्कि वह राज्य के उन युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनी है जो थोड़ी सी कठिनाई में ही हार मान लेते हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र की रहने वाली रजनी पाल की।
(Rajani Pal APO Exam)
यह भी पढ़ें- Mansi Sharma APO Exam: पौड़ी की मानसी शर्मा ने UKPSC अभियोजन अधिकारी परीक्षा में हासिल की तीसरी रैंक
बता दें कि एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली रजनी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिजन काफी खुश हैं वहीं पूरे क्षेत्र में भी जश्न का माहौल है। एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी से एमकाम की डिग्री हासिल करने वाली रजनी के पिता भगवान दास जहां आवास विकास में टेलरिंग का कार्य करते है वहीं उनकी मां भूदेवी एक कुशल गृहिणी हैं। बताते चलें कि रजनी ने रूहेलखंड विश्वविद्यालय से एलएलबी किया है। तदोपरांत उन्होंने उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय से एलएलएम की मानक उपाधि हासिल की है। वर्तमान में वह न केवल वकालत कर रही हैं बल्कि बार एसोसिएशन की महिला उपाध्यक्ष भी हैं। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों के साथ ही अनेक अधिवक्ताओं ने खुशी जताई है।
(Rajani Pal APO Exam)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की सदफ चौधरी को मिली UPSC परीक्षा में 23वीं रैंक, अब बनेंगी आईएएस अधिकारी