Rashmi Joshi Assistant Professor : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर रश्मि जोशी बनी भूगोल विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर, बढ़ाया परिजनों का मान….
rashmi joshi Assistant Professor : उत्तराखंड की बेटियों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है यहां की होनहार बेटियां अपने दृढ़ संकल्प तथा कड़ी मेहनत के जरिए प्रशासनिक सेवाओं समेत शिक्षा चिकित्सा कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभाओं का बेहतर प्रदर्शन कर उच्च मुकाम हासिल कर रही है। इतना ही नहीं बल्कि असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर वे ना केवल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी जगह बना रही है बल्कि आने वाली पीढियों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बन रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सफलता के झंडे गाड़े हो। आज हम आपको नैनीताल जिले के रामनगर पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भूगोल विभाग की शोध छात्रा रश्मि जोशी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर अस्सिटेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर बड़ी सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा की प्रेमा कैड़ा बनी असिस्टेंट प्रोफेसर, पिता गांव में करते हैं खेती-बाड़ी
Rashmi Joshi Ramnagar nainital बता दें नैनीताल जिले के रामनगर स्थित पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा रश्मि जोशी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर का उच्च पद हासिल किया है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल रश्मि जोशी पीएचडी की उपाधि हेतु भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर डी . एन. जोशी के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं। रश्मि ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता कुसुम जोशी तथा पिता केदार दत्त जोशी समेत समस्त गुरुजनों को दिया है। रश्मि के शोध निदेशक डॉक्टर डीएन जोशी का कहना है कि रश्मि एक कठिन परिश्रमी एंव जिज्ञासु शोध छात्रा है जो वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में अतिथि शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। रश्मि की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी की डॉ सुमिता पंवार चौहान बनी असिस्टेंट प्रोफेसर, आप भी दें बधाई