बधाई: अल्मोड़ा की प्रेमा कैड़ा बनी असिस्टेंट प्रोफेसर, पिता गांव में करते हैं खेती-बाड़ी
Prema kaira Assistant professor: अल्मोड़ा जिले के किसान की बेटी प्रेमा कैडा ने उत्तीर्ण की उत्तराखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा बनी असिस्टेंट प्रोफेसर, बढ़ाया परिजनों का मान….
Prema kaira Assistant professor: उत्तराखंड की बेटियों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है यहां की होनहार बेटियां अपने दृढ़ संकल्प तथा कड़ी मेहनत के जरिए प्रशासनिक सेवाओं समेत शिक्षा चिकित्सा कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभाओं का बेहतर प्रदर्शन कर उच्च मुकाम हासिल कर रही है। इतना ही नहीं बल्कि असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर वे ना केवल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी जगह बना रही है बल्कि आने वाली पीढियों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बन रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सफलता के झंडे गाड़े हो। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर की प्रेमा कैडा से रूबरू करवाते हैं जिन्होंने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर भूगोल विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर का उच्च मुकाम हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: नैनीताल के जीतेन्द्र बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, बढ़ाया नायब सूबेदार पिता का मान
Prema kaira Someshwar Almora बता दें अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के लोद घाटी के ग्राम पंचायत बयाला खालसा की प्रेमा कैडा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा उत्तीर्ण कर भूगोल विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर का पद हासिल किया है। दरअसल प्रेमा कैडा ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सलोंज से माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की तथा अल्मोड़ा से उच्च शिक्षा प्राप्त की है। प्रेमा कैडा के पिता ठाकुर खेती बाड़ी का काम करते हैं जबकि प्रेमा की माता माधवी देवी गृहणी है। तीन भाई बहनों में प्रेमा सबसे छोटी है जबकि प्रेमा के बड़े भाई भारतीय सेना मे सेवारत है। वहीं प्रेमा की बहन का विवाह हो चुका है। प्रेमा की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई : चंपावत की शिक्षिका कल्पना बनी असिस्टेंट प्रोफेसर बढ़ाया परिजनों का मान