उत्तरकाशी की डॉ सुमिता पंवार चौहान बनी असिस्टेंट प्रोफेसर, आप भी दें बधाई
By
Sumita Panwar Chauhan Assistant Professor: उत्तरकाशी की सुमिता पंवार चौहान ने उत्तीर्ण की उत्तराखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा, भूगोल विषय मे असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुई चयनित…..
Sumita Panwar Chauhan Assistant Professor : उत्तराखंड की बेटियों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है यहां की होनहार बेटियां अपने दृढ़ संकल्प तथा कड़ी मेहनत के जरिए प्रशासनिक सेवाओं समेत शिक्षा चिकित्सा कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभाओं का बेहतर प्रदर्शन कर उच्च मुकाम हासिल कर रही है। इतना ही नहीं बल्कि असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर वे ना केवल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी जगह बना रही है बल्कि आने वाली पीढियों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बन रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सफलता के झंडे गाड़े हो। आज हम आपको उत्तरकाशी जिले की डॉक्टर सुमिता पंवार चौहान से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर का उच्च मुकाम हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा की प्रेमा कैड़ा बनी असिस्टेंट प्रोफेसर, पिता गांव में करते हैं खेती-बाड़ी
Sumita Panwar Chauhan Uttarkashi बता दें उत्तरकाशी जिले के लच्छेश्वर की रहने वाली डॉक्टर सुमिता पंवार चौहान ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति पाई है। बताते चलें वर्तमान में डॉक्टर सुमिता पंवार पोखरी, क्वीली टिहरी गढ़वाल राजकीय महाविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्यरत है। दरअसल सुमिता ने वर्ष 2008 में नेट क्वालीफाई कर वर्ष 2009 में श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय से पीएचडी की। तत्पश्चात बीते 14 सालों से वह डिग्री कॉलेज में पढ़ा रही है। सुमिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ चंद्रमा पंवार तथा पिता किशन सिंह पंवार के साथ-साथ अपने सास ससुर समेत अपने पति संजय चौहान को दिया है। बताते चलें सुमिता के पति संजय उत्तरकाशी में वायरलेस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। सुमिता की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।