उत्तराखंड : अभिनेत्री रवीना टंडन बेटी राशा के साथ पहुंची केदारनाथ धाम, प्रशंसकों की उमड़ी भीड़
By
Raveena Tandon kedarnath Dham: अभिनेत्री रवीना टंडन बेटी के साथ पहुंची बाबा केदार का आशीर्वाद लेने
Raveena Tandon kedarnath Dham: जैसे जैसे उत्तराखण्ड स्थित चारों धाम के शीतकालीन कपाट बंद होने की तिथि निकट आती जा रही है वैसे-वैसे बड़ी बड़ी फिल्मी सितारे एवं नामचीन हस्तियों द्वारा बड़ी संख्या में चारधाम के दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते रोज जहां देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं दूसरी ओर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने बेटी राशा थडानी के साथ केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। बताया गया है कि वह बीते रोज करीब नौ बजे केदारनाथ स्थित हेलिपैड पर पहुंचीं, जिसके बाद करीब एक घंटे का समय उन्होंने बाबा केदार के दरबार में बिताया। आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही अभिनेत्री रानी मुखर्जी, सारा अली खान भी बाबा केदार के दर्शन को पहुंचीं थीं।
यह भी पढ़ें- Rani Mukherjee Kedarnath temple: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी पहुंची केदारनाथ धाम
Raveena Tandon uttarakhand visit: इस दौरान बीकेटीसी व तीर्थपुरोहित समाज के लोगों द्वारा अभिनेत्री रवीना टंडन का भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होंने बाबा केदार की पूजा-अर्चना करते हुए रुद्राभिषेक पूजा भी की। इस दौरान धाम में उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशंसकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्होंने मंदिर परिसर में प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी खिंचाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा केदार के दर्शनों से उनकी बहुत बड़ी मुराद पूरी हो गई और वह केदारनाथ धाम के अनुपम सौंदर्य से अविभूत हैं।