sainik school ghorakhal registration: 6 मार्च से शुरू हो चुकी है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, 14 मार्च है अंतिम तिथि, जल्द करें पंजीकरण…
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर आयोजित हुई ऑल इंडिया सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. प्रवेश परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यदि आपने अभी तक अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो जल्दी कीजिए क्योंकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 14 मार्च निर्धारित की गई है। जिसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिसके आधार पर मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों का दाखिला सैनिक स्कूलों में हो पाएगा।
(sainik school ghorakhal registration)
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Acedmy Kashipur: उत्तराखंड एकेडमी के 53 बच्चों ने की सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई
इस संबंध में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीके ठाकुर का कहना है कि प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बीते 6 मार्च से शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 मार्च तक रजिस्ट्रेशन है। जिसके बाद विद्यालय वार मेरिट सूची जारी की जाएगी। तदोपरांत बच्चों की मेडिकल परीक्षा होगी। मेडिकल उत्तीर्ण करने के बाद बच्चों को सैनिक स्कूल में दाखिला दिया जाएगा। विदित हो कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित घोड़ाखाल सैनिक स्कूल देश की सेनाओं में कई वीर बहादुर सपूतों को देने के लिए जाना जाता है। यहां से पढ़े कई नौनिहालों ने सेना में ऊंचे ऊंचे पदों पर पदस्थ होकर न सिर्फ अपने सपनों को साकार किया है बल्कि अपनी अभूतपूर्व उपलब्धियों से अपने माता पिता और क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है।
(sainik school ghorakhal registration)
यह भी पढ़ें- Bageshwar Sainik School Result: प्राथमिक विद्यालय के 22 बच्चे सैनिक स्कूल के लिए चयनित