Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी

हल्द्वानी: फिर बाहर निकला रिंग रोड निर्माण का जिन्न जल्द शुरू होगा काम जाम से मिलेगी निजात

Haldwani Ring road news: करीब छः साल बाद एक बार फिर फाइलों से बाहर निकाला हल्द्वानी में प्रस्तावित रिंग रोड परियोजना का जिन्न, लोनिवि सचिव ने दी जल्द निर्माण कार्य शुरू होने की जानकारी….

कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी शहर के वाशिंदों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… हल्द्वानी के वाशिंदों को अब न केवल जल्द ही जाम के झाम से निजात मिलने जा रही है बल्कि उनकी वर्षों पुरानी हसरत भी पूरी होने जा रही है। दरअसल सरकार ने हल्द्वानी में प्रस्तावित रिंग रोड के निर्माण की कवायद शुरू कर दी है। बताया गया है कि चार सेक्टर में बंटे रिंग रोड प्रोजेक्ट के दो सेक्टर में जल्द ही काम शुरू होने जा रहा है। बीते 24 अगस्त को इस संबंध में आयोजित हुई रिंग रोड की समीक्षा के बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. पंकज भट्ट ने इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत चार सेक्टर में रिंग रोड का निर्माण कार्य कराया जाएगा। जो जल्द ही शुरू होगा।
(Haldwani Ring road news)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: कमिश्नर दीपक रावत चौंक गए दरबार में जब मिले एक से बढ़कर एक फ्राड केस …

पहले सेक्टर में लामाचौड़ से फुटकुआं, दूसरे में गन्ना सेंटर से मोटाहल्दू, तीसरे में मोटाहल्दू से गौलापार होते हुए काठगोदाम तक तथा चौथे सेक्टर में नरीमन तिराहे से गुलाबघाटी होते हुए ब्यूरा पनियाली व फतेहपुर तक रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। सर्वप्रथम पहले एवं चौथे सेक्टर का कार्य शुरू किया जाएगा। यह कार्य पूर्ण होने के उपरांत ही दूसरे एवं तीसरे सेक्टर का कार्य शुरू किया जाएगा। विदित हो कि वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बाद पहली बार नैनीताल जिले के दौरे पर पहुंचे तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की घोषणा की थी। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से इस प्रोजेक्ट का सर्वे किया गया। परंतु समय बीतने के साथ ही यह परियोजना ठंडे बस्ते में चली गयी। आपको बता दें उस समय 51 किमी लंबे इस रिंग रोड प्रोजेक्ट के फिजिबिलिटी टेस्ट के लिए क्राफ्ट कंसलटेंसी कंपनी को 1.57 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया गया था, परंतु यह परियोजना मुर्त रूप नहीं ले सकी। अब लोकसभा चुनावों से ठीक पहले एक बार फिर रिंग रोड प्रोजेक्ट का जिन्न फाइलों से बाहर निकलने के बाद जल्द ही इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद जगी है।(Haldwani Ring road news)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज से कुमाऊं के 3 जिलों के लिए बड़ी खुशखबरी……

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top