Uttarakhand Bike Accident haridwar: दर्दनाक सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जिस दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की दुखद खबरें सुनने को ना मिलती हों। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां एक डंपर की चपेट में आने से बाईक सवार पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हादसे में मृतक मासूम बेटे की उम्र मात्र छः वर्ष बताई गई है।
(Uttarakhand Bike Accident Haridwar) यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में समाई कार, ग्राम प्रधान समेत दो की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के ग्राम सिगरी, थाना किरतपुर निवासी जाहुल, अपने छः वर्षीय मासूम बेटे आकिब को साथ लेकर बाइक से हरिद्वार जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी बाइक गैंडीखाता के पास पहुंची तो एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने उसे भीषण टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पिता पुत्र छिटककर बीच सड़क पर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से रफूचक्कर हो गया। हादसे की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश में जुट गई है।