राज्य में दर्दनाक सड़क हादसों का तांडव जारी है। अब तक न जाने कितने ही लोगों को काल का ग्रास बना चुकी दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आज राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकालने के बाद जहां मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि मृतकों में एक ग्राम प्रधान भी शामिल हैं। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: घर से टहलने निकले रिटायर बैंक कर्मचारी की वाहन की चपेट में आने से मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के पीपलकोटी में किरोली मोटर मार्ग पर एक मारुति कार अनियंत्रित होकर करीब डेढ सौ मीटर गहरी खाई में समा गई। जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में किरौली निवासी गोविंद लाल पुत्र चंदूलाल एवं किरौली के ग्राम प्रधान दिनेश लाल पुत्र गोविंद लाल शामिल हैं। हादसे में गडोरा निवासी मुकेश लाल पुत्र दिनेश लाल और किरौली निवासी संदीप लाल पुत्र इंदू लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में भी मातम पसरा हुआ है। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में समाया वाहन, तीन की मौत, रेस्क्यू जारी